भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव के बीच पीएम मोदी का शी जिनपिंग से हो सकता है सामना

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : कोरोना संक्रमण के इस संकट काल में वर्चुअल माध्यम के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने कई अहम बैठकों में हिस्सा लेंगे| वही, विगत कई माह से भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव के बीच कई देशों के साथ होनेवाली इन महत्वपूर्ण बैठकों के दौरान पीएम मोदी का सामना चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी हो सकता है| 10 नवम्बर से शुरू होनेवाली इन अहम बैठकों में एससीओ समिट, एशियन समिट, ब्रिक्स समिट और जी-20 समिट की मीटिंग शामिल हैं|

10 नवम्बर को होनेवाली SCO समिट की बैठक में सभी देशों के प्रमुख हिस्सा लेंगे जिसका आयोजन SCO का प्रमुख रूस द्वारा किया जा रहा है| वही 13 से 15 नवंबर तक चलनेवाली एशियन समिट की बैठक में इस बार भारत मेहमान के रूप में हिस्सा लेगा| इस साल एशियन समिट बैठक की प्रमुखता वियतनाम कर रहा है, जिसने भारत को न्योता भेजा है| इस बैठक में ऑस्ट्रेलिया, चीन, कनाडा, जापान, साउथ कोरिया, रूस, अमेरिका, यूरोपियन यूनियन के प्रतिनिधि शामिल होंगे| रुस द्वारा 17 नवंबर को ब्रिक्स देशों की समिट का आयोजन किया जाना है| सऊदी अरब द्वारा 21-22 नवंबर को जी-20 बैठक का आयोजन किया गया है| इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी को इटली के प्रधानमंत्री कोंते के साथ द्विपक्षीय समिट में हिस्सा लेना है| साथ ही 30 नवंबर को भी SCO समिट से जुड़ी एक बैठक होनी है, हालांकि इसमें पीएम मोदी शामिल नहीं होंगे बल्कि भारत सरकार की ओर से कोई प्रतिनिधि हिस्सा लेगा|
 

 


Create Account



Log In Your Account