74 वें स्वतंत्रता दिवस : LoC से लेकर LAC तक आँख दिखानेवालों को मिलेगा माकूल जबाब : PM

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

नई दिल्ली : 74वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से हुंकार भरते हुए कहा कि LoC से लेकर LAC तक जिसने भी हमें आंख दिखाई है| हमने उन्हें माकूल जवाब दिया है| प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वक्त देश में तीन वैक्सीन पर ट्रायल चल रहा है, जैसे ही वैज्ञानिकों की ओर से इसे मंजूरी दी जाती है| पढ़ें अन्य बड़ी खबरें||| 74वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से हुंकार भरते हुए कहा कि LoC से लेकर LAC तक जिसने भी हमें आंख दिखाई है| हमने उन्हें माकूल जवाब दिया है| पीएम मोदी ने कहा कि हमारे जवान क्या कर सकते हैं इसे पूरी दुनिया ने लद्दाख में देखा|

जश्न-ए-आजादी के मौके पर देश को एक तोहफा देते हुए लाल किले के प्राचीर से नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन| पीएम मोदी ने बताया कि इस योजना के तहत हर भारतवासी का अपना एक यूनिक आइडेंटिटी नंबर (Unique Identity Number) होगा| इस नंबर के अंतर्गत आपके स्वास्थ्य से जु़ड़ी सभी जानकारियां इसमें शामिल रहेंगी| उन्होंने बताया कि इस योजना से हर देशवासी को एक तरह की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी| उन्होंने बताया कि इस मिशन के अंतर्गत पर्सनल मेडिकल रिकॉर्ड और जांच सेंटर जैसे संस्थानों को एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लेकर आएंगे| उन्होंने कहा ऐसा इसलिए किया जा ताकि दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों तक चिकित्सकीय सुविधाएं पहुंचाई जा सकें|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा ऐलान किया| प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वक्त देश में तीन वैक्सीन पर ट्रायल चल रहा है, जैसे ही वैज्ञानिकों की ओर से इसे मंजूरी दी जाती है| तब बड़े पैमाने पर इसे लोगों तक पहुंचाया जाएगा| पीएम मोदी के भाषण में आत्मनिर्भर भारत पर खासा जोर रहा| पीएम मोदी ने महिला शक्ति और नई साइबर सुरक्षा नीति का भी जिक्र किया| भाषण में पीएम मोदी ने नेशनल इंफ्रास्ट्रक्टर पाइपलाइन प्रोजेक्ट के बारे में बताया| पीएम मोदी ने ऐलान किया कि केंद्र सरकार जल्द ही नई साइबर सुरक्षा नीति लाएगी| मौजूदा वक्त में दुनिया में साइबर वर्ल्ड में कई तरह की चुनौतियां सामने आ रही हैं, ऐसे में पीएम मोदी की ओर से इस ऐलान को किया गया है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत पर भी फोकस किया| पीएम मोदी ने इस दौरान सवाल भी किया कि हम कब तक कच्चा माल विदेश भेजते रहेंगे? अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आखिर कब तक हमारे ही देश से गया कच्चा माल, फिनिश्ड प्रोडक्ट बनकर भारत में लौटता रहेगा|

 


Create Account



Log In Your Account