पटना मारवाड़ी महिला समिति द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से पोलीथिन बैग का प्रयोग नही करने का आह्वान किया गया

रिपोर्ट: ramesh pandey

पटना मारवाड़ी महिला समिति के द्वारा आज कदमकुआं के सब्जी मंडी में प्लास्टिक प्रदूषण एवं उससे स्वास्थ्य पर पड़नेवाले दुष्प्रभावों के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से पोलीथिन बैग का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की| इस जन जागरूकता अभियान में पटना मारवाड़ी महिला समिति से जुडी सदस्यों ने हाथों में बैनर, पोस्टर, तख्ती लेकर प्लास्टिक के इस्तेमाल से उपजे  कई तरह के प्राकृतिक संकटों  एवं स्वास्थ्य पर होनेवाले खतरों के प्रति लोगो को आगाह किया| समिति से जुड़ी महिलाओं द्वारा तैयार किये गये कपड़े के थैलों का वितरण भी कदमकुआं सब्जी मंडी में आयें लोगों के बीच किया गया ताकि लोग इससे आकृष्ट होकर पोलीथिन का वहिष्कार कर कपड़े के थैले का इस्तेमाल कर सके|

पटना मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती नीना मोटानी ने जागरूकता अभियान के इस मौके पर कहा कि पोलीथिन का उपयोग करना यानी वातावरण को प्रदूषित करना है| उन्होंने कहा कि पोलीथिन का इस्तेमाल करके हम कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों को खुद ब खुद आमंत्रित करते है जिसे हर सूरतेहाल में हमें छोड़ना होगा| इसके उपयोग से मनुष्य के साथ-साथ पशुओं के स्वास्थ्य को भी काफी हानि पहुंच रही है| क्योकि पोलीथिन के दुष्प्रभावों से अनभिज्ञ या जानबूझकर भी आज हम बेझिझक पोलीथिन का इस्तेमाल कर उसे सड़क, गलियों या कूड़े के ढेर में फेंक देते हैं| कूड़े के ढेर में पड़े पोलीथिन को विचरण करनेवाले पशु खाकर काल कवलित हो रहे हैं वही यह शहर के ड्रेनेज सिस्टम को भी अवरुद्ध करता है जिससे जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है| अगर हम वाकई अपने आपको समाज का एक जिम्मेवार नागरिक मानते है इस सूरतेहाल में हमे पोलीथिन बैग को तिलांजली देनी होगी ताकि भावी पीढ़ी को एक स्वच्छ वातारण दे सके|

पर्यावरण विशेषज्ञ श्रीमती रेखा जैन ने पोलीथिन के इस्तेमाल से उत्पन्न हुई समस्याओं की जिक्र करते हुए लोगों से इसका त्याग करने का आह्वान किया| उन्होंने कहा कि आप जब भी घर से बाजार किसी भी प्रकार की खरीददारी करने निकलते हैं तो कपड़ा, जूट,या कागज से बना थैला लेकर ही बाजार जाए| इन थैलों का उपयोग बार-बार और काफी समय तक किया जा सकता है|

समिति सचिव सुमिता छावछरिया ने बताया कि पुराने कपड़ों से सिले हुए करीब 150 थैलों का वितरण लोगों के बीच इस आग्रह के साथ किया गया कि आइन्दे वे प्लास्टिक के थैले का इस्तेमाल नहीं करें| उन्होंने कहा कि हम सभी समाज के जिम्मेवार नागरिक है ऐसे में हमारा यह दायित्व है कि हमे अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ भावी पीढी के विषय में भी सचेत होना होगा ताकि स्वस्थ और सुंदर परिवेश में वे भी सांसे ले सके|

समिति के सह सचिव माला पोद्दार ने कहा कि पोलीथिन के इस्तेमाल से मानव जीवन, जलीय जीव, पर्यावरण, जीव-जन्तु यानी पूरी सृष्टि प्रभावित हो रही है| इसको लेकर पटना मारवाड़ी महिला समिति द्वारा निरंतर अभियान, नुक्कड़ नाटक एवं संगोष्ठी के माध्यम से  लोगों को आगाह किया जाता रहा है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा|

इस अवसर पर उषा तिबडेवाल केसरी, केसरी अग्रवाल, सुलोचना अग्रवाल, उषा अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, सुषमा गुटगुटिया, रूपा केडिया, लीलावती अग्रवाल सहित पटना मारवाड़ी महिला समिति से जुड़ी अन्य महिलायें मौजूद थी|

 


Create Account



Log In Your Account