योग, विश्व को भारत का अमूल्य देन और जीवन जीने की कला है : सुशील मोदी

रिपोर्ट: ramesh pandey

पटना 20 जून :अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 21 जून को प्रातः 6.00 बजे योगाभ्यास किया जायेगा। कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में महामहिम राज्यपाल योग कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे तथा इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं रामकृपाल यादव, बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, सांसद, विधायकगण तथा अन्य लोग उपस्थित रहेंगे। पटना सहित बिहार के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग मैदानों, पार्कों एवं अपने घरों में योगाभ्यास करेंगे।

उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपील की है कि पाटलीपुत्र खेल परिसर में लोग सुबह 6.00 बजे के पूर्व अपना स्थान ग्रहण कर लें। वहां मात्र तीन हजार लोगों के योग करने की व्यवस्था है तथा देर से आने वाले व्यक्तियों को दर्शक दीर्घा में बैठना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के पहल पर संयुक्त राष्ट्र संगठन द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया है तथा इस दिन इसे पूरे विश्व में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि योग विश्व को भारत का अमूल्य देन है। यह जीवन जीने की कला है। इससे न केवल स्वास्थ्य ठीक रहता है बल्कि तनावमुक्त रहने एवं संतुलित जीवन जीने में काफी सहयोग मिलता है।


Create Account



Log In Your Account