अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सूरीनाम में बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने किया योगासन

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और सूरीनाम के राष्ट्रपति डेजायर डेलानो बटरेसे के साथ सूरीनाम में बिहार भाजपा अध्यक्ष श्री नित्यानंद राय ने योगासन किया|

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और सूरीनाम के राष्ट्रपति डेजायर डेलानो बटरेसे एवं भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ सूरीनाम में योग किया। इस योग शिविर में भारतीय समुदाय के स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। 

श्री नित्यानंद राय ने कहा कि- "सूरीनाम की विदेश यात्रा पर स्थानीय लोगों के बीच मिलने- जुलने और योगासन करते हुए बिलकुल अपनापन महसूस हुआ। यहाँ के 37फीसदी भारतीय मूल के लोग यहाँ के माहौल को अपनेपन का भाव देते हैं। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को हमें धन्यवाद करना चाहिए कि उनके प्रयासों की बदौलत संयुक्त राष्ट्र संघ और दुनिया के देशों ने मिलकर योग को दुनिया भर में जन-जन के बीच लोकप्रिय एवं स्वीकार्य बना दिया। योग दिवस पर सूरीनाम से भारत देश- दुनिया सहित बिहार के लोगों के स्वस्थ व सुखी जीवन की कामना करता हूँ।"


Create Account



Log In Your Account