AUSvIND: टीम इंडिया की बादशाहत दांव पर, सीरीज हारते ही छिन जाएगा नंबर एक का ताज

रिपोर्ट: मुकेश मिश्र

शंखनाद डेस्क :दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम भारत 6 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल की आखिरी टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगा। चार टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरु होगा। 

भारत लंबे समय से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर बना हुआ है, लेकिन अब इस सीरीज के दौरान उसकी बादशाहत पर खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, अन्य टीमों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया हैं। श्रीलंका को उसी के घर में 3-0 से रौंदकर इंग्लैंड दूसरे क्रम पर पहुंच चुका है।

भारत इस वक्त आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 116 अंकों के साथ पहले और इंग्लैंड 108 अंकों के साथ दूसरे क्रम पर हैं। इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले शुरुआत 106 अंकों के साथ की थी और यह सीरीज जीत से उसे 2 अंकों का लाभ हुआ।

द. अफ्रीका 106 अंकों के साथ तीसरे, न्यूजीलैंड 102 अंकों के साथ चौथे और ऑस्ट्रेलिया 102 अंकों के साथ पांचवें क्रम पर हैं। इस बीच भारत विदेशी धरती पर पहले द. अफ्रीका से हारा फिर इंग्लैंड के हाथों सीरीज गंवाई। अब सामने ऑस्ट्रेलिया है। भूलना नहीं चाहिए कि ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारतीय योद्धाओं का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। 

यदि ऑस्ट्रेलिया ने भारत का 4-0 से सफाया कर दिया और द. अफ्रीका 26 दिसंबर से अपने घर में शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला में पाकिस्तान को 3-0 से कुचल देता है तो आईसीसी रैंकिंग में द. अफ्रीका शीर्ष पर पहुंच जाएगा। इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर होगा और भारत रैंकिंग में इंग्लैंड से नीचे फिसलकर चौथे स्थान पर पहुंच जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के पास भी शीर्ष पर पहुंचने का मौका रहेगा लेकिन इसके लिए उसे भारत को 4-0 से हराना होगा और यह उम्मीद करनी होगी कि द. अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान टेस्ट सीरीज में कम से कम एक टेस्ट जीत ले या फिर सीरीज ड्रॉ हो जाए। 

भारत का क्लीन स्वीप करने पर ऑस्ट्रेलिया के 110 अंक होंगे और यदि द. अफ्रीका ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया तो उसके 108 अंक हो जाएंगे। यदि भारत को शीर्ष पर बने रहना है तो विराट कोहली की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करना होगा। यदि भारत ने सीरीज जीत ली तो उसकी शीर्ष पर पकड़ और मजबूत हो जाएगी। भारत यदि सीरीज 4-0 से जीतेगा तो उसके 120 अंक हो जाएंगे।


Create Account



Log In Your Account