IND vs AUS: भारत को बड़ा झटका, चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर:

रिपोर्ट: मुकेश मिश्र

शंखनाद डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के युवा और तूफानी ओपनर पृथ्वी शॉ चोट के वजह से सीरीज के पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में फील्डिंग के दौरान इस खिलाड़ी की टखने में चोट लग गई

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के सलामी बल्लेबाज मैक्स ब्रंट को डीप मिड विकेट पर बाइंड्री लाइन के पास कैच करने के बाद पृथ्वी अपना संतुलन बना कर नहीं रख सके और गिर पड़े। दर्द से कराहते पृथ्वी अपने बाएं पैर को जमीन पर रख भी नहीं पा रहे 

टीम इंडिया के फीजियो पैट्रिक फरहार्ट तुरंत मैदान में पहुंच कर पृथ्वी को ड्रेसिंग रूम में लेकर गए। बीसीसीआइ ने ट्वीट कर जानकारी दी कि शॉ 6 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इस चोट से ठीक होने के लिए वह रिहेबिलिटेशन में जाएंगे।

ऑस्ट्रेलियाई पारी की दौरान मैक्स ब्रायंट ने ऊंचा शॉट खेला था, जिसे लपकने के लिए पृथ्वी ने पूरा जोर लगाया और खुद को बाउंड्री लाइन के अंदर रखकर कैच पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहे और चोटिल भी हो गए


Create Account



Log In Your Account