भारत-ऑस्ट्रेलिया :शर्मा की तूफानी गेदबाजी से भारत मजबूत

रिपोर्ट: प्रीतम दुबे

भारत-ऑस्ट्रेलिया  के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज गुरुवार से शुरू हो चुकी है। सीरीज का पहला मैच एडिलेड मैदान पर खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है। भारतीय टीम 250 रनों पर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 127 रनों तक छह विकेट गंवा दिए हैं। आर अश्विन ने इनमें से तीन विकेट लिए हैं।

11:53 AM: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने जड़ी फिफ्टी। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 169/6

11:13 AM: ऑस्ट्रेलिया को लगा छठा झटका, ईशांत शर्मा की गेंद पर कप्तान टिम पेन पांच रन बनाकर विकेट के पीछे ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे। ऑस्ट्रेलिया ने 127 रनों पर गंवाया ये विकेट। ट्रैविस हेड का साथ देने पहुंचे पैट कमिंस।

10:48 AM: क्रीज पर ट्रैविस हेड का साथ देने कप्तान टिम पेन आए हैं। इस विकेट के साथ टीम इंडिया ने एक बार फिर मैच में वापसी कर ली है।

10:47 AM: टी ब्रेक के कुछ देर बाद ही जसप्रीत बुमराह की गेंद पर 34 रन बनाकर हैंड्सकॉ़म्ब आउट। 120 रनों पर ऑस्ट्रेलिया को लगा पांचवां झटका। मैच में ये बुमराह का पहला विकेट है।

10:35 AM: टी ब्रेक खत्म, दूसरे दिन का खेल शुरू। भारतीय गेंदबाजों की नजर हैंड्सकॉम्ब और हेड की जोड़ी तोड़ने पर होगी।

10:05 AM: दूसरे दिन का टी ब्रेक, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 117/4, हैंड्सकॉम्ब 33 और ट्रैविस हेड 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

09:40 AM: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 100 रन पूरे कर लिए हैं। 47.1 ओवर में ट्रैविस हेड ने सिंगल लेकर ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे किए।

09:15 AM: भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया। उस्मान ख्वाजा 125 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया ने 87 रनों पर चौथा विकेट गंवाया।

08:15 AM: दूसरे दिन के लंच ब्रेक के बाद बाद भारत को मिली कामयाबी, अश्विन ने किया शॉन मार्श को आउट, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 60/3, मार्श 2 रन बनाकर हुए बोल्ड।

07:38 AM: दूसरे दिन का लंच ब्रेक, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 57/2, शॉन मार्श एक और उस्मान ख्वाजा 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

07:10 AM: स्पिनर आर अश्विन ने भारत को बड़ा विकेट दिलाते हुए मार्कस हैरिस को वापस पवेलियन भेज दिया है। उन्होंने 26 रन बनाए।

06:40 AM: ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद ख्वाजा और हैरिस की जोड़ी क्रीज पर जम गई है। दोनों बहुत की सावधानी से बैटिंग कर रहे हैं। भारत को इस समय विकेट की तलाश है। 

05:45 AM: ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हो गई है। एरोन फिंच और मार्कस हैरिस क्रीज पर आए हैं। तीसरी गेंद पर एरोन फिंच को इशांत शर्मा ने बोल्ड कर दिया। एरोन फिंच खाता भी नहीं खोल सके।

05:35 AM: मोहम्मद शमी ने दूसरे दिन की पहली गेंद पर विकेटकीपर टिम पेन को कैच थमा दिया। जोश हेजलवुड की ये गेंद बाउंसर थी जिस पर शमी ने लेग साइड पर शॉट जमाना चाहा। भारत की पारी 88 ओवर में 250 रन पर ही सिमट गई।

05:31 AM: दूसरे दिन के खेल की शुरुआत हो गई है। मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह क्रीज पर आ गए हैं। ये जोड़ी जो भी रन बनाएगी वो उनको ही गेंदबाजी करने के दौरान मदद करेंगे।

.

 


Create Account



Log In Your Account