ST कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रशिक्षुओं ने राजगीर में ऐतिहासिक स्थलों का किया शैक्षिक भ्रमण

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : एसटी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के बीएड सत्र 2021-23 द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं का जत्था आइक्यूएसी एवं रिसर्च एंड डेवलपमेंट कमिटी के संयुक्त तत्वावधान में राजगीर शैक्षणिक परिभ्रमण पर रहे। प्रशिक्षुओं ने मुख्य रूप से राजगीर के तीन ऐतिहासिक स्थलों का गहराई से अवलोकन किया।

शैक्षणिक परिभ्रमण के क्रम में प्रशिक्षुओं ने राजगीर स्थित पांडू पोखर, स्वर्ण भंडार, मनियार मठ आदि ऐतिहासिक स्थलों का दौरा किया। प्रशिक्षुओं ने बारीकी से इन प्राचीन स्थलों को अपनी आंखों से देख कर एवं हाथों से छू कर अनुभव किया है। पांडू पोखर प्राकृतिक नमूना का एक अनूठा धरोहर है, जो राजा पांडु और महाभारत की कहानियों से जोड़कर देखा जाता है। सौंदर्यीकरण के बाद इसने अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर भी अपनी अमिट छाप छोड़ी है।

वहीं सोनभंडार ऐतिहासिक स्थल, मौर्य काल से जुड़ी संरचना है। जबकि मनियार मठ आदि तीर्थ स्थल है । यह बेलनाकार मंदिर का भग्नावशेष है , पाली ग्रंथों के अनुसार यह राजगीर के मनीनाग देवता का मंदिर बताया गया है। प्रशिक्षु जिन ऐतिहासिक प्रसंगों को किताबों में पढ़ते थे उन्हें प्रत्यक्ष रूप से देखने का मौका मिला।

संस्थान की निदेशिका डॉ शाहिना खान ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण प्रशिक्षुओं एवं छात्रों को प्रत्यक्ष अनुभव कराता है जिसके कारण यह शिक्षण विधि पठन-पाठन कार्य के लिए बहुत ही उपयोगी माना जाता है। उन्होंने यह भी कहा की शैक्षिक परिभ्रमण से शिक्षार्थियों में नए विचार प्रेषित होते हैं।

यह शैक्षिक परिभ्रमण एकेडमिक कोऑर्डिनेटर शिलनिधी के नेतृत्व में पूरी की गई। शैक्षिक यात्रा में बीएड सत्र 2021-23 के प्रशिक्षुओं के साथ उनके मेंटोर कोऑर्डिनेटर नरेंद्र कुमार, एवं सहायक प्राध्यापक गण मौजूद रहे।


Create Account



Log In Your Account