सांसद विवेक ठाकुर ने युवाओं के रोजगार हेतु उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के समक्ष रखी मांग

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री डॉ०सी०पी०ठाकुर तथा राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर से पटना के फ्रेजर रोड स्थित आवास पर बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने शिष्टाचार मुलाकात किया।

भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने बिहार में भूले हुए हस्तकला उद्योग केंद्रों के विकास हेतु केंद्रीय स्तर पर पहल व इन उद्योग केंद्रों के स्पॉट स्टडी के उपरांत उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन से इन केंद्रों के विकास पर विस्तृत चर्चा किया।

विवेक ठाकुर ने पटना के परेव स्थित कांस-पीतल बर्तन हस्तकला उद्योग, औरंगाबाद के ओबरा स्थित कालीन हस्तकला उद्योग, नवादा के कादिरगंज स्थित सिल्क-तस्सर कपड़ा हथकरघा उद्योग तथा पटना के पालीगंज स्थित सिगोरी में कॉटन कपड़ा हथकरघा उद्योग के विकास एवं बिहार के विकास हेतु अन्य प्रमुख विषयों पर विस्तृत चर्चा किया।

साथ हीं विवेक ठाकुर ने बिहार में बन्द पड़े चीनी मिलों के जमीन को चिन्हित कर वहां मोल्डिंग इंडस्ट्री की स्थापना का आग्रह किया जिससे बिहार के होनहार युवाओं के लिए रोजगार सृजन हो सके।


Create Account



Log In Your Account