आपदा में भी राजनीतिक अवसर तलाश रहे 'कांग्रेस के युवराज' : नंदकिशोर

रिपोर्ट: सिद्धार्थ मिश्रा

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता एव पूर्व  मंत्री नंददकिशोर यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।  कहा कि 'कांग्रेस के युवराज' इस आपदा को राजनीतिक अवसर के रूप में देख रहे हैं। सरकार के हर काम को पूर्वाग्रह के चश्मे से देखते हैं। इसलिए उन्हें असलियत कभी नहीं दिख सकती।

श्री यादव ने कहा कि संकट की इस घड़ी में जनता के साथ सीधा संवाद करना और व्यक्तिगत संबंध रखना माननीय प्रधानमंत्री जी को पूर्ववर्ती कांग्रेस के प्रधानमंत्रियों से अलग कर विशेष स्थान देता है। जनता के प्रति गहरा लगाव उन्हें अन्य प्रधानमंत्रियों से श्रेष्ठ बनाता है।

भाजपा नेता ने कहा कि किसी भी आपदा का इस्तेमाल अपनी राजनीति चमकाने के लिए करना 'कांग्रेस के युवराज' की पुरानी फितरत है।  लेकिन, 'कांग्रेस के युवराज' की राजनीति इतनी जंग खा चुकी है कि अब कभी नहीं चमकने वाली। असल में कांग्रेस के युवराज ने कभी सकारात्मक राजनीति की ही नहीं।

श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा लोगों को गुमराह कर अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहा। सरकार के अच्छे कार्यों में भी रोड़े अटकाने की कोशिश की। कोरोना महामारी में आम से खास तक सभी लोग अपने स्तर से जनहित में कार्य कर रहे हैं। लेकिन, 'कांग्रेस के युवराज' कोरोना संकट के बीच कोई एक काम बताएं, जो उन्होंने जनता के लिए किया।


Create Account



Log In Your Account