दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

अमेरिका की टाइम मैगजीन ने 2020 में दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की है| असरदार लोगों की इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल है| टाइम मैगजीन ने इस लिस्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनके प्रतिद्वंदी जो बाइडन, बाइडन की सहयोगी कमला हैरिस, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, जर्मनी की चांसलर एंजैला मर्कल, ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग वेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, अभिनेता आयुष्मान खुराना, शाहीन बाग की प्रदर्शनकारी बिल्किस और एचआईवी पर शोध करने वाले रविंदर गुप्ता का नाम भी शामिल है। 

टाइम के एडिटर कार्ल विक ने लिखा है कि भारत की 1.3 अरब की आबादी में ईसाई, मुस्लिम, सिख, बौद्ध, जैन और दूसरे धर्मों के लोग शामिल हैं। नरेंद्र मोदी ने इन्हें संशय में डाल दिया है। टाइम मैगजीन प्रधानमंत्री मोदी को लेकर की गई टिप्पणियों की वजह से कई बार विवादों में आ चुका है, कभी टाइम मैगजीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी आलोचना की है तो कभी तारीफों के पुल भी बांधे हैं। मैगजीन ने इस बार जो टिप्पणी दी है उसमें एक तरह से भाजपा और सरकार पर निसाना साधा गया है। 

टाइम के एडिटर कार्ल विक लिखते हैं, "भारत के ज्यादातर प्रधानमंत्री हिंदू समुदाय से रहे हैं, लेकिन सिर्फ मोदी इस तरह काम कर रहे हैं जैसे उनके लिए कोई और मायने ही नहीं रखता। मोदी एम्पावरमेंट के वादे के साथ सत्ता में आए। उनकी हिंदू राष्ट्रवादी भाजपा ने न सिर्फ एलीटिज्म, बल्कि प्लूरलिज्म को भी खारिज कर दिया। इसमें खासतौर से मुसलमानों को टारगेट किया गया। विरोध को दबाने के लिए महामारी का बहाना मिल गया और इस तरह दुनिया का सबसे वाइब्रेंट लोकतंत्र अंधेरे में चला गया।"
 

 


Create Account



Log In Your Account