सेना को बलात्कारी बताने वाले कांग्रेसी न करें युवाओं की चिंता: राजीव रंजन

रिपोर्ट: इंद्रमोहन पाण्डेय

पटना : कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व मीडिया विभाग के प्रभारी राजीव रंजन ने आज कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमन्त्री बनाने के चक्कर में कांग्रेस का मानसिक संतुलन इतना गड़बड़ा गया है कि अब उन्हें अपने नेताओं से ज्यादा भरोसा टुकड़े-टुकड़े गैंग के सरगना पर हो गया है. यही वजह है कि भारतीय सेना को बलात्कारी बता कर उनके शौर्य पर हमला करने वाला यह शख्स आज अग्निपथ योजना के के खिलाफ बिहार कांग्रेस का नेतृत्व कर रहा है. इस निर्णय से कांग्रेस ने यह दिखा दिया है कि वोटों के लिए वह किसी से भी समझौता कर सकते हैं. उनका ‘हाथ’ देश विरोधी ताकतों के साथ हमेशा से था है, और रहेगा.  

श्री रंजन ने कहा कि जिस तरह के तत्वों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए उनके हाथों में नेतृत्व थमा गांधी परिवार ने एक बार फिर से कुल्हाड़ी पर अपना पैर दे मारा है. इन्हें इतनी भी समझ नहीं है कि जो टुकड़े-टुकड़े गैंग देश और अपनी पार्टी का वफादार नहीं हुआ, वह कांग्रेस का भला कैसे हो सकता है. वास्तव में टुकड़े गैंग के इस सरगना को पार्टी में लाकर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने पार्टी की जड़ में जो मट्ठा डाला है उसका परिणाम उन्हें जल्द समझ में आ जाएगा. वह इस तरह के जितने देश विरोधियों को अपनी पार्टी में जगह देंगे, उतनी ही उनकी असलियत जनता के सामने आती जायेगी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह भूल चुकी है कि यह देश सत्य को मानने वाला है. यहां के युवा देश और सेना के सम्मान के लिए अपनी जान भी दे सकते हैं. देश और सेना को गाली देने वाले इस देशविरोधी को 4 लाख से अधिक मतों से हराकर बिहार की जनता पहले ही उसकी हैसियत बता चुकी है और अब इसको पार्टी में लाने के बाद बिहार की जनता निश्चय ही राज्य से कांग्रेस के अस्तित्व को ही समाप्त कर देगी.

श्री रंजन ने कहा कि इस तरह के देश विरोधी तत्वों को पार्टी में लाकर कांग्रेस ने एक तरह से अपनी मजबूरी को भी दर्शाया है. वंशवाद और भ्रष्टाचार के कारण इस पार्टी की जड़ें इतनी खोखली हो चुकी हैं कि कोई भी देशभक्त और भला इंसान इस पार्टी में जाना चाहता ही नहीं है. दूसरी तरफ जो भी बचे-खुचे राष्ट्रवादी इस पार्टी में बचे हुए हैं, उन्हें एक-एक कर इस पार्टी से निकाला जा रहा है. वास्तव में कांग्रेस अब इस देश के लिए खतरनाक हो चुकी है. आने वाले समय में यह अपनी पार्टी में वांछित आतंकियों को भी जगह देने लगें तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए.


Create Account



Log In Your Account