केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन के बयान से लोकसभा में हंगामा और हाथापाई की नौबत

रिपोर्ट: शिलनिधि

लोकसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान उस समय हंगामेदार स्थिति बन गयी जब स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक प्रश्न का उत्तर देने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में गांधी के एक बयान की आलोचना शुरू कर दी. लोकसभा में राहुल गांधी ने वायनाड को लेकर सवाल पूछा था। इसके बाद जवाब देने के लिए खड़े हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा- इससे पहले कि राहुल गांधी के प्रश्न का उत्तर दिया जाए, उन्हें बिना शर्त सदन में माफी मांगनी चाहिए| इस पर कांग्रेस के एक सदस्य हंगामा करते हुए सत्तापक्ष की अग्रिम पंक्ति तक पहुंच गये और विवाद बढ़ता देख लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की बैठक दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी|

भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा- केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन भाषण में राहुल गांधी के प्रधानमंत्री मोदी पर दिए गए बयान की निंदा कर रहे थे, इसी दौरान कांग्रेस सांसद मानिकम टैगोर उनकी ओर दौड़ पड़े। लोकतंत्र के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण। दरअसल, राहुल गांधी ने हाल ही में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि मोदी अगले छह महीनों में अपने घर से बाहर नहीं जा पाएंगे। प्रधानमन्त्री जो भाषण दे रहे हैं, अगले छह महीनों में भारत के युवा उन्हें डंडे मारेंगे। 

वही कांग्रेस सांसद मानिकम टैगोर ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को सदन में हुई घटना को लेकर पत्र लिखा। उन्होंने मांग की कि सीसीटीवी फुटेज देखे जाएं और जिन लोगों ने मेरे साथ बुरा बर्ताव किया, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।


Create Account



Log In Your Account