मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने में व्यस्त हैं प्रधानमंत्री मोदी : राहुल गांधी

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

मध्य प्रदेश में जारी सियासी खींचतान से जुड़े सवाल पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रतिक्रिया देने से बचते रहे| सियासी ड्रामे और ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के सवाल पर राहुल गांधी ने सिर्फ थैंक्यू कहा| गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की गिनती राहुल गांधी के करीबियों में होती रही है| संसद में ये दोनो नेता साथ-साथ बैठते थे|

हालांकि राहुल गांधी ने ट्वीटर के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है| होली के मौके पर कांग्रेस को झटका देते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चिट्ठी जारी कर अपना इस्तीफा देते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ दी| इस्तीफे के साथ ही कमलनाथ सरकार के 6 मंत्रियों समेत कुल 22 विधायकों और ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक भी कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया| इससे कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गयी है और विधानसभा के अंदर बहुमत का संकट उत्पन्न हो गया है| इसके बाद भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई जिसमे निर्दलीय समेत कुल 94 विधायकों ने हिस्सा लिया था|

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में बहुमत के लिए अब 104 विधायकों की जरूरत है| क्योंकि 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद विधानसभा की सदस्य संख्या 230 से घटकर 206 ही रह गई है| आपको बता दें कि 2 विधायकों की सीटें उनके देहांत के बाद खाली हैं जहां उपचुनाव होने हैं| शिवराज सिंह चौहान की एक बार फिर से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में ताजपोशी हो सकती है|

 

 


Create Account



Log In Your Account