प्रवासी श्रमिकों से राहुल गांधी ने की मुलाक़ात, कहा: आर्थिक तूफान अभी आना बाकी है

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो लिंक के जरिए संवाददाता सम्मेलन कर मोदी सरकार के 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज, कोरोना काल में मजदूरों की समस्या के अलावा देश की आर्थिक स्थिति पर अपने बातें रखी| उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक तूफान आने वाला है| इससे जबर्दस्त नुकसान होने वाला है। लोगों की सुरक्षा को ध्याम में रखते हुए लॉकडाउन खोलने पर केंद्र सरकार को सोच-समझकर फैसला लेना चाहिए| केंद्र सरकार से मेरी गुजारिश है कि वह राहत पैकेज के बारे में दोबारा सोचें।

राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के विषय में विचार करते हुए लोगों को मनरेगा के तहत 200 दिन का रोजगार दिया जाना चाहिए। किसानों को पैसा सीधे ट्रांसफर किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मांग और आपूर्ति दोनों बंद हैं इसलिए इसमें गति लाने की आवश्यकता है| अब सरकार ने जो कर्ज पैकेज की बात कही है, उससे मांग शुरू नहीं होने वाली है। मांग शुरू नहीं होने की स्थिति में देश को बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान होने की संभावना है, इसलिए मांग को शुरू करने के लिए पैसा देने की जरूरत है।

राहुल गांधी ने कहा कि देश के सामने बड़ी समस्या है जिसका हमें हल निकालना है। मजदूरों की बात बहुत ही चुनौतीपूर्ण है। लॉकडाउन के कारण जो लोग सड़कों पर हैं उनकी मदद करना और उनकी सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। उनके जेब में सीधे पैसा भेजना होगा। इससे ज्यादा मुश्किल वक्त उनके जीवन में नहीं आएगा। हमें उन्हें यह एहसास कराना होगा कि हम उनके साथ हैं और उनका सम्मान कम नहीं होने देंगे। केंद्र सरकार जरूरत के मुताबिक राज्यों को आर्थिक मदद नहीं पहुंचा पा रही है|

 


Create Account



Log In Your Account