उरी में सेना के बेस पर बड़ा हमला: 17 जवान शहीद, 4 आतंकी ढेर; आर्मी का दावा- जैश-ए-मोहम्मद का हाथ

रिपोर्ट: ramesh pandey

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में आर्मी ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर रविवार सुबह आतंकियों ने हमला किया। लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास उरी सेक्टर में मौजूद आर्मी हेडक्वार्टर में आतंकी घुसे। कुछ बैरकों में आग लगा दी। आर्मी के नॉर्दन कमांड के मुताबिक, हमले में 17 जवान शहीद हो गए, जबकि 19 जख्मी हुए। सिक्युरिटी फोर्सेज ने तुरंत एक्शन लेते हुए हालात संभालने के लिए पैराकमांडो की टीम को मौके पर एयरड्रॉप किया। ऑपरेशन में 4 आतंकियों को मार गिराया। आर्मी ने हमले में जैश-ए-मोहम्मद का हाथ होने का दावा किया है। नरेंद्र मोदी ने कहा है- \'हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा।\' कितना बड़ा है यह हमला? 1# देश में किसी आर्मी कैम्प पर अब तक का सबसे बड़ा हमला - 8 महीने पहले पठानकोट एयरबेस पर हमला हुआ था। उसमें 7 जवान शहीद हुए थे। - 16 साल पहले दिल्ली के लाल किले में आर्मी बेस पर हमले में 3 जवान शहीद हुए थे। - उरी आर्मी बेस पर हमले में 17 जवान शहीद हुए हैं। - बता दें कि दो साल पहले भी कश्मीर के इसी इलाके में आतंकियों ने आर्मी की बिल्डिंग पर हमला किया था। तब 10 जवान शहीद हुए थे। 2 # कश्मीर में 26 साल में पहली बार किसी आर्मी बेस पर इतना बड़ा हमला - जम्मू कश्मीर में 1990 से अशांति है। 26 साल में किसी आर्मी बेस पर पहली बार इतना बड़ा आतंकी हमला हुआ है। - जिस आर्मी कैम्प पर हमला हुआ है, वह एलओसी से सटा है। यह 12 अार्मी यूनिट का बेस है। - इससे पहले दिसंबर 2014 में उरी सेक्टर में ही झेलम नदी के रास्ते 6 फिदायीन घुसे थे। उन्होंने मोदी के कश्मीर दौरे से 4 दिन पहले इसी कैम्प सहित चार ठिकानों पर हमला किया था। आर्मी के 8 अौर पुलिस के 3 जवान शहीद हुए थे। - बीते हफ्ते पुंछ में मिनी सेक्रेट्रिएट की एक बिल्डिंग में आतंकी जा छिपे थे। 3 दिन एनकाउंटर चला था। 3# घाटी में 15 साल बाद इतना बड़ा हमला - अक्टूबर 2001 में जैश-ए-मोहम्मद ने श्रीनगर में जम्मू कश्मीर विधानसभा कॉम्प्लेक्स पर जीप में एक्सप्लोसिव्स के जरिए फिदायीन हमला किया था। इसमें 38 की मौत हुई थी। कैसे किया हमला? - आर्मी स्पोक्सपर्सन के मुताबिक, रविवार सुबह 4 बजे आतंकी LoC से सटे उरी सेक्टर में आर्मी के ब्रिगेड हेडक्वार्टर में घुसे। - बताया जा रहा है कि चार फिदायीन आतंकी सलामाबाद नाले के पास एक एरिया से कैंपस में घुसे। इसके बाद धमाके किए। - फिदायनी हमलावरों ने एडमिनिस्ट्रेटिव बैरक में आग लगा दी। उस वक्त इस बैरक में डोगरा रेजीमेंट के जवान सो रहे थे। - इस आग ने बाद में पास की बैरकों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आतंकियों के पास से बरामद सामानों पर PAK की मोहर - रविवार शाम को डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया- \'हमला जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने किया।\' - \'चारों आतंकियों को मार गिराया गया, उनके पास से बरामद सामानों पर पाकिस्तान की मोहर लगी थी। इस लेकर पाकिस्तान से कड़ा एतराज जताया गया है।\' घाटी में वॉर जैसे हालात पैदा करना चाहता है पाक: महबूबा - सीएम महबूबा मुफ्ती बोलीं- भारत-पाकिस्तान के बीच झगड़े का सबसे ज्यादा असर जम्मू-कश्मीर पर पड़ा है। 60 साल से यहां लोगों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। अटैक का मकसद घाटी में वॉर जैसे हालात पैदा करना है। - होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने कहा- \"हमलावर अच्छी तरह ट्रेंड, भारी हथियारों आैर मॉडर्न इक्विप्मेंट से लैस थे। पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है और उसे इंटरनेशनल लेवल पर अलग-थलग किया जाना चाहिए।\" - कश्मीर में मौजूदा हालात को देखते हुए राजनाथ सिंह ने रूस और अमेरिका का दौरा टाल दिया है। - राजनाथ ने इमरजेंसी मीटिंग की। इसमें एनएसए अजीत डोभाल, होम मिनिस्ट्री के अफसर, IB, RAW के अफसर शामिल हुए। - चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने दोपहर में कश्मीर का दौरा किया और घायल जवानों का हालचाल लिया।


Create Account



Log In Your Account