इंडोनेशिया में जबरदस्त भूकंप, 25 लोगों की मौत, मलबे में कई दबे

रिपोर्ट: ramesh pandey

इंडोनेशिया के सुमात्रा आइसलैंड के आचे प्रांत में जबर्दस्त भूकंप आया है। बुधवार सुबह आए इस भूकंप की वजह से कई इमारतें धराशायी हो गईं, जिसमें 25 लोगों के मरने और 100 से ज्यदा लोगों के घायल होने की खबर है। मरने वालों में कई बच्चे भी शामिल हैं। मलबे के भीतर अभी कई लोगों के दबे होने की सूचना है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक स्थानीय समयानुसार भूकंप रयूल्यूट से 10 किलोमीटर दूर आया। स्थानीय अधिकारी के मुताबिक जिस वक्त भूकंप आया उस वक्त मुस्लिम समुदाय के लोग प्रार्थना की तैयारी में थे। इस हादसे की वजह से कई मस्जिदें, घर और दुकानें तबाह हो गई हैं।


Create Account



Log In Your Account