उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के भाई की हत्या

रिपोर्ट: ramesh pandey

सोल : उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के सौतेले भाई की मलयेशिया में हत्या कर दी गई. दक्षिण कोरिया की मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उत्तर कोरिया की महिला एजेंट्स ने जहरीली सुई लगाकर उनकी हत्या कर दी. हालांकि मामले की सोल और क्वालालंपुर के अधिकारियों ने फिलहाल पुष्टि नहीं की है. मलयेशिया की पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी कि मृतक की पहचान किम चोल के रूप में हुई है जो इलाज करवाने के लिए क्वालालंपुर पहुंचा था और रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. वहीं दक्षिण कोरिया की मीडिया ने इस संबंध में कहा कि जोंग-नम ने फर्जी पासपोर्ट बनवाकर किम चोल बनकर यात्रा की थी. आपको बता दें कि जोंग उन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार अपनी ताकत प्रदर्शित करने की कोशिश करता रहता है. उसके परमाणु हथियारों और मिसाइलों के चलते बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव के कारण सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने की हर संभव कोशिश कर रहा है. पिछले दिनों ही उसके मिसाइल लॉन्च की यूएन में आलोचना की गई और राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी इसका कड़ा विरोध किया.


Create Account



Log In Your Account