अफगानिस्तान में शिया मस्जिद के भीतर विस्फोट में 20 की मौत, 30 घायल

रिपोर्ट: ramesh pandey

काबुल : ईरान की सीमा से लगे पश्चिमी हेरात में अल्पसंख्यक शिया मस्जिद के भीतर एक आत्मघाती हमलावर और एक बंदूकधारी ने कम से कम बीस लोगों को मार दिया. देश के खराब होते सुरक्षा हालातों को रेखांकित करनेवाला यह सबसे हालिया हमला है. ईरान से लगनेवाली अफगानिस्तानी सीमा के पास हेरात में जवादया मस्जिद पर यह हमला आइएसआइएस द्वारा सोमवार को काबुल में ईराकी दूतावास पर हुए हमले के एक दिन बाद हुआ है. मस्जिद पर हमले के बाद एक अस्पताल के प्रवक्ता डॉक्टर रफीक शीरजाई ने कहा, 'अब तक 20 शव और 30 घायलों को अस्पताल लाया जा चुका है.' हेरात पुलिस के प्रवक्ता अब्दुल अहद वालीजादा ने कहा कि यह हमला स्थानीय समय के मुताबिक रात आठ बजे हुआ जब 'हेरात शहर के तीसरे सुरक्षा जिले में एक (शिया) मस्जिद पर हमला किया गया.' उन्होंने कहा कि हमारे पास जो शुरुआती सूचना आयी है उसके मुताबिक दोनों आतंकियों को मार गिराया गया है. हेरात की जावादिया मस्जिद पर हमले की जिम्मेदारी तत्काल किसी ने नहीं ली है.


Create Account



Log In Your Account