सेना प्रमुख नरवाणे ने कहा, संसद चाहे तो पाक अधिकृत कश्मीर पर सेना करेगी कार्रवाई

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

संपूर्ण कश्मीर भारत का हिस्सा है, इसको लेकर भारत का संसदीय संकल्प है| इसका जिक्र करते हुए नये भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे ने कहा कि अगर संसद चाहे तो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर भी सेना कार्रवाई करेगी| सेना प्रमुख ने कहा कि अगर संसद ने कहा कि पीओके भी हमारा होना चाहिए और इस सन्दर्भ में हमें आदेश दे तो हम उसके लिए उचित कार्रवाई करेंगे| उन्होंने कहा कि सियाचिन भारत के लिए बहुत अहम है और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता|

आर्मी चीफ ने कहा कि सीडीएस का बनना महत्वपूर्ण कदम है, इससे तीनों सेनाओं के बीच तालमेल जरूरी है| हम भविष्य की चुनौतियों और खतरों को ध्यान में रखकर प्राथमिकता के हिसाब से बजट का इस्तेमाल करेंगे| हम क्वॉन्टिटी पर नही बल्कि क्वॉलिटी पर फोकस करेंगे| पाकिस्तान और चीन सीमा पर सेना को संतुलित करने की आवश्यकता पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नरवाणे ने कहा कि संतुलन की आवश्यकता है क्योंकि उत्तरी और पश्चिमी दोनों सीमाओं पर समान ध्यान देने की आवश्यकता है| भारतीय सेना पहले की तुलना में आज बेहतर तैयार है| चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति और सैन्य मामलों के विभाग का निर्माण एकीकरण की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है और हम अपनी ओर से यह सुनिश्चित करेंगे कि यह सफल हो|

 


Create Account



Log In Your Account