भारत और नेपाल के PM ने संयुक्त रूप से किया जोगबनी-विराटनगर एकीकृत चेक पोस्ट का उद्घाटन

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने संयुक्त रूप से जोगबनी-विराटनगर में दूसरे एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) का उद्घाटन किया| भारतीय सहायता से बनाये गये इस चेक पोस्ट के शुरू होने से भारत-नेपाल आवागमन सुगम होगा| साथ ही दोनों देशों के बीच व्यापार और रोजगार भी बढ़ेगा| इससे पहले पिछले साल सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने दोनों देशों के बीच पहली क्रॉस बॉर्डर कॉमर्शियल तेल पाइपलाइन का उद्घाटन किया था|

पीएम मोदी ने कहा कि भारत-नेपाल सहयोग के अंतर्गत पचास हजार में से पैतालीस हजार घरों का निर्माण हो चुका है. 'भारत और नेपाल सीमापार कनेक्टिविटी परियोजनाओं जैसे सड़क, रेल और ट्रांसमिशन लाइनों पर काम कर रहे हैं। हमारी आशा है कि बाकी घरों का जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कर इसे नेपाली भाइयों और बहनों को सौप दिया जाएगा| पीएम मोदी ने इस दशक को भारत-नेपाल संबंधों का स्वर्णिम दशक करार दिया. इसके जरिये भारत पड़ोस के सभी मित्र देशों के साथ यातायात, व्यापार, संस्कृति, शिक्षा आदि जैसे क्षेत्रों में संपर्क को और अधिक बढ़ावा देकर सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

पीएम मोदी ने कहा है कि भारत-नेपाल के बीच सहयोग और विकास की पार्टनरशिप तेजी से आगे बढ़ रही है| हम अपने संबंधों को और अधिक ऊंचाई पर ले जाने में कामयाब होंगे| कनेक्टिविटी न सिर्फ देश के बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास के लिए कैटैलिस्ट का काम करती है. भारत सभी क्षेत्रों में संपर्क को और अधिक सुगम बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध है| वही नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा कि बातचीत के जरिये दोनों देशों के बीच लंबित मुद्दों को निपटाने का समय आ गया है| भारत सरकार के साथ मिलकर हमारी सरकार काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।'


 


Create Account



Log In Your Account