पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को शरण देना हमारी प्राथमिकता है : PM

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में आयोजित नेशनल कैडिट कोर्प्स की रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वोट बैंक की राजनीति के लिए कुछ राजनैतिक पार्टियां नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रही है| उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को शरण देना हमारी प्राथमिकता है और जम्मू कश्मीर से धारा 370 सिर्फ वोट बैंक के लिए नहीं हटाया गया है| कश्मीर को आतंक ने तबाह कर दिया इसलिए हम आतंकवाद वाला कश्मीर देश को नहीं दे सकते| लाखों कश्मीरियों को एक दिन में घर छोड़ना पड़ा था|  देश की युवाशक्ति में एनसीसी Discipline, Determination और देश के प्रति Devotion की भावना को मजबूत बनाती है जो इस देश के विकास के साथ सीधा जुड़ा हुआ है| वर्तमान भारत की पहचान पूरे विश्व में युवा देश के रूप में है| देश के 65 परसेंट से ज्यादा लोग 35 वर्ष से कम उम्र के हैं इसलिए देश की सोच युवा हो यह हमारा दायित्व है|

स्वतंत्रता के सात दशक गुजर जाने के बाद भी चीजें कब तक ऐसे ही चलती रहेंगी? अतीत की चुनौतियां, वर्तमान की जरूरतों और भविष्य की अकांक्षाओं के साथ काम करना होगा. कभी आतंकी हमला, कभी नक्सली हमला, कभी अलगावादी ने बयान दे दिया, कभी भारत के खिलाफ नारे दे दिया. कभी कभी कोई बीमारी लंबे समय तक ठीक नहीं हो, तो वो शरीर का हिस्सा बन जाती है| ऐसा ही देश के साथ हुआ है| युवाशक्ति इस देश की  स्थितियां बदलना चाहता है|


Create Account



Log In Your Account