दिल्ली के चुनावी दंगल में ताल ठोक रहे 104 सियासी पहलवानों पर गंभीर आपराधिक मामले : ADR

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

दिल्ली विधान सभा के चुनावी दंगल में ताल ठोक रहे सियासी पहलवानों में से 104 के विरुद्ध गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं| आपराधिक प्रवृत्ति वाले इन 104 सियासी पहलवानों में सबसे अधिक दिल्ली की गद्दी पर सत्तासीन आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं जिनकी संख्या 36 है| भाजपा दूसरे स्थान पर है, जिसके 67 उम्मीदवारों में से 17 (25 प्रतिशत) पर गंभीर आपराधिक मामले हैं| एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के मुताबिक़ 2015 में गंभीर आपराधिक मामले वाले कुल चुनावी रणबांकुरे की संख्या 74 था|

इस बार दिल्ली के दंगल में उतरे कुल 672 प्रत्याशियों में से 20 प्रतिशत ने अपने विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज होने का उल्लेख शपथ पत्र में किया है| कांग्रेस के 66 उम्मीदवारों में से 13 (20 प्रतिशत) पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं| एडीआर के अनुसार सभी 672 उम्मीदवारों में 133  के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है| 2015 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतरे 673 उम्मीदवारों में से 17 प्रतिशत के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज थे| आप के 70 उम्मीदवारों में से 42 (60 प्रतिशत) के खिलाफ आपराधिक मामले हैं, भाजपा के 67 उम्मीदवारों में से 26 (39 प्रतिशत) और कांग्रेस के 66 उम्मीदवारों में से 18 (27 प्रतिशत) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं|

 


Create Account



Log In Your Account