बिहार में भीड़तंत्र का तांडव: छपरा में मवेशी चोरी के आरोप में 3 लोगों को पीटकर मार डाला

रिपोर्ट: शिलनिधि

बिहार के सारण जिले के बनियापुर इलाके में भीड़ ने मवेशी चोरी की आशंका के आरोप में तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी| सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है| एक साथ हुई तीन-तीन हत्या से इलाके में सनसनी का माहौल है| वहीं मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है|

मिली जानकारी के मुताबिक  नंदलाल टोला में रात के वक्त पिकअप वैन से आये चार लोगों पर पालतू पशु चोरी करने की आशंका होने पर लोगों द्वारा हल्ला किये जाने पर ग्रामीण एकत्रित हुए| इस दौरान तीन चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए जिनकी ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी जबकि चौथा चोर भागने में सफल रहा| बर्बरपूर्ण पिटाई के कारण तीनो की मौत हो गई| इसके बाद ग्रामीणों ने पीकअप वैन को अपने कब्जे में लेकर घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी| पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा भेजकर पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है|

गौरतलब है कि इस घटना के ठीक एक दिन पहले मध्य प्रदेश के नीमच में भी भीड़तंत्र ने बकरा चोरी के आरोप में तीन लोगों की बर्बरतापूर्वक पिटाई कर दी और उनकी मोटर साइकिल को आग के हवाले कर दिया|

 


Create Account



Log In Your Account