पटना मेट्रो रेल परियोजना का काम अविलंब शुरू करने की कवायद हुई तेज

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद निर्देश के बाद पटना मेट्रो रेल परियोजना का काम अविलंब शुरू करवाने की दिशा में अब कवायद तेज होगी|  इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद द्वारा पटना मेट्रो रेल परियोजना पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। प्रस्तुतीकरण के क्रम में प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग ने मुख्यमंत्री को पटना मेट्रो परियोजना से संबंधित अब तक की प्रगति से अवगत कराया। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना मेट्रो का काम जल्द से जल्द शुरू कराया जाय। उन्होंने कहा कि प्रोपोज्ड मेट्रो काॅरिडोर से संबंधित भूमि अधिग्रहण की दिषा में भी समुचित कार्रवाई अविलंब सुनिश्चित की जाय।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त सुभाष शर्मा, प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास चैतन्य प्रसाद, प्रधान सचिव पथ निर्माण अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, प्रधान सचिव वित्त एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, अपर सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय चंद्रशेखर सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। 


Create Account



Log In Your Account