बाढ़ प्रभावित इलाको का दौर कर सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने राहत सामग्री वितरित किया

रिपोर्ट: किरण पाण्डेय

विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी लगातार 3 दिनों से सहरसा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने जिले के दर्जनों गांवों में राहत सामग्री का वितरण किया.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के क्रम में मुकेश सहनी ने आज सलखुआ, अलानी, उटेसरा, करहारा, मुसहरी, तथा सिमरी बख्तियारपुर के सामरखुद सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया तथा राहत सामग्री का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न जगहों पर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी तथा उन्हें संबोधित किया

इस दौरान मुकेश सहनी ने कहा कि पार्टी निरंतर इन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में सक्रिय है. पार्टी द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हरसंभव मदद मुहैया करवाई जा रही है. पार्टी के नेता लगातार स्थिति पर निगाह बनाए हुए हैं तथा मदद पहुंचाई जा रही है| विकासशील इंसान पार्टी के नेताओं द्वारा लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत मुहैया करवाया जा रहा है. पार्टी द्वारा विभिन्न जिलों में इस दिशा में कार्य किया जा रहा है.

ज्ञात हो कि सहरसा सहित बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. इनमें से कई जिलों में विकासशील इंसान पार्टी द्वारा राहत सामग्री मुहैया करवाई जा रही है.


Create Account



Log In Your Account