‘रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड’ 2019 से सम्मानित होगा बिहार का लाल

रिपोर्ट: शिलनिधि

पत्रकार पी. साईनाथ के बाद अब हिंदी टीवी पत्रकारिता में अहम योगदान के लिए वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार को एशिया का नोबेल कहे जाने वाले रेमन मेग्सेसे अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है| गौरतलब है कि 12 वर्ष पहले पत्रकारिता के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए साल 2007 में पत्रकार पी साईनाथ को इस अवॉर्ड से नवाजा गया था| इससे पहले भी कई बार पत्रकारिता के क्षेत्र में रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड दिया गया है|

साल 2019 के लिए रवीश कुमार सहित कुल चार लोगों को रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड दिया गया है. रवीश के अलावा म्यांमार के को सी विन, थाइलैंड की अंगहाना नीलपाइजित, फिलिपींस के रमेंड और दक्षिण कोरिया के किम जोंग को रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड दिया गया है|

पत्रकार रवीश कुमार को अवॉर्ड देने के बाद रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड फाउंडेशन ने उनके टीवी शो प्राइम टाइम का भी जिक्र किया| इस दौरान अवार्ड फाउंडेशन ने कहा, 'रवीश कुमार का समाचार कार्यक्रम प्राइम टाइम आम लोगों की वास्तविक जीवन से जुड़ी समस्याओं से संबंधित है|' फाउंडेशन ने रवीश कुमार के बारे में आगे कहा, 'यदि आप लोगों की आवाज बन गए हैं, तो आप एक पत्रकार हैं|'

 


Create Account



Log In Your Account