ईस्लाम धर्म में भी पेड़, पौधों एवं हरियाली की बड़ी महत्ता : सुशील मोदी

रिपोर्ट: इंद्रमोहन पाण्डेय

पटना  :- उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पीर मनिहारी कब्रिस्तान परिसर में वृक्षारोपण कर वन महोत्सव की श्रंखला को आगे बढाया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आयोजित वन महोत्सव-2019 के अंतर्गत पीर मनिहारी कब्रिस्तान वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मै पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को वन महोत्सव के इस आयोजन के लिए धन्यवाद देता हूं। यह आयोजन राज्य के विभिन्न हिस्सों में 15 दिनों तक चलाया जा रहा है किन्तु इसके महत्त्व को हमें सदैव समझना होगा। उन्होंने कहा कि इस परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में अल्पसंख्यक समुदाय के उत्साह को देखकर मुझे खुशी हो रही है। हमलोगों का मनोबल इस बात से ऊंचा हुआ है कि पर्यावरण के प्रति हर समुदाय  एवं जन जन में इतनी उत्सुकता है। उन्होंने इस्लाम धर्म में भी पेड़ पौधों एवं हरियाली की बड़ी महत्ता बताई और उन्होंने मोहम्मद साहब की जीवनी का बड़े सहज ढंग से उदहारण दे कर वनों के महत्व के बारे में बताया ।   

उप मुख्यमंत्री ने पीर मनिहारी कब्रिस्तान के विकास एवं रख रखाव के लिए अपने फण्ड से अनुदान देने की घोषणा भी की । उप मुख्यमंत्री ने वनों एवं जलवायु के लिए अपनी चिंता व्यक्त करते हुए पीर मनिहारी कब्रिस्तान कमिटी को 600 पौधे उपलब्ध करवाने का पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को निर्देश दिया। 

इस अवसर पर मेयर सीता साहू ने कहा कि जिस ढंग से दुनिया विकास के नाम पर वृक्षों की कटाई कर रही है, भवन बनाए जा रहे हैं, कल कारखाने खुल रहे हैं, उद्योग लगाए जा रहे हैं उससे पर्यावरण पर संकट पैदा हो रहा है एवं यदि समय रहते हमने इससे निपटने का सही निर्णय नहीं लिया तो   आने वाली पीढ़ी के लिए  सूखे एवं वीरान शहर के साथ कंक्रीट, मशीनो के जंगल एवं केवल प्रदूषण छोड़ कर जायेगे । इसलिए पर्यावरण के संकट को देखते हुए हमें जन जागृति के लिए गांव-गांव एवं शहर- शहर जन जगरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पटना नगर निगम इसके लिए कुछ बड़े कदम उठाने जा रहा है।

इस अवसर पर उपमहापौर मीरा देवी ने कहा कि वृक्ष ही जल है, जल ही अन्न है,और अन्न ही जीवन है।  यदि वृक्ष न होते तो नदी और आसमान ना होते वृक्ष की जड़ों के साथ वर्षा का जल जमीन के भीतर पहुंचता है, वन हमारी सभ्यता और संस्कृति के रक्षक है। जलवायु परिवर्तन एवं प्रदूषण से से काफी गर्मी बढ़ रही है इससे पृथ्वी पर खतरा उत्पन्न हो रहा है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीर मनिहारी कब्रिस्तान कमिटी के मुख्य सचिव एवं वार्ड 40 के पार्षद असफर अहमद ने कहा कि प्राकृतिक साधनों के अधिक और अधिक उपयोग से पर्यावरण संतुलन बिगड़ता जा रहा है। वृक्षों की भारी तादाद में कटाई से जलवायु बदल रही है। ताप की मात्रा बढ़ती जा रही है, नदियों का जल दूषित होता जा रहा है, वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड गैस की मात्रा बढ़ रही है, इसेसे भावी पीढ़ी के स्वास्थ्य को खतरा है।  उन्होंने आगे कहा कि हमने कई पार्षदों एवं समाजसेवियों के साथ जलवायु परिवर्तन के संबंध में संयुक्त बैठक कि जिसमें सभी लोगों के बीच इस बात पर सहमति के साथ कुछ सुझाव एक ज्ञापन के माध्यम से आनेवाले सोमवार को  मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, नगर विकास एवं आवास मंत्री, महापौर सीता साहू एवं उपमहापौर मीरा देवी को देने जा रहे हैं । साथ ही आने वाले मंगलवार को प्रेसवार्ता के माध्यम से सुझावों के अलग अलग बिन्दुयों को जनता के सामने भी साझा करेंगे।

मुझे इस बात का भरोसा है कि सरकार यदि पर्यावरण संरक्षण के लिए व्यापक जन अभियान के साथ हमारे सुझावो को माने तो हमारा राज्य बिहार विकसित राज्य के साथ साथ सबसे हरा भरा राज्य के रूप में विकसित तो होगा । साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए बिहार एक मिसाल बनेगा।

कार्यक्रम में पीर मनिहारी कब्रिस्तान के चीफ पैट्रन अनवर अहमद एक्स एम एल सी, अध्यक्ष मोहम्मद इल्यास खान सहित अन्य सैन्य पदाधिकारीगण, अन्य वरीय अधिकारीगण, गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


Create Account



Log In Your Account