शिक्षक दिवस पर राज्यपाल को डॉ०सी०पी०ठाकुर ने भेंट की श्रीमद्भगवतगीता

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा श्रीमद्भगवतगीता आपके द्वार अभियान के संरक्षक पद्मश्री डॉ०सी०पी०ठाकुर ने शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर बिहार के महामहिम राज्यपाल फागु चौहान से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें गीता प्रेस गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीमद्भगवतगीता सप्रेम भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजभवन पहुंचे डॉ०ठाकुर ने राज्यपाल महोदय के समक्ष विस्तृत रूप से श्रीमद्भगवतगीता अभियान कि चर्चा की। उन्होंने महामहिम को बताया कि बिहार समेत देश के गांवों एवं शहरों में श्रीमद्भगवतगीता लोगों के बीच सप्रेम भेंट करने का निःशुल्क अलौकिक व पुनीत अभियान पिछले 11 महीनों से चलाया जा रहा है।

मुलाकात के दौरान डॉ०ठाकुर ने शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए महामहिम राज्यपाल से कहा कि बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राथमिक से लेकर उच्च तक और बेहतर बनाने की आवश्यकता है। इस सम्बंध में शिक्षा के नए नए आयाम पर विस्तार से चर्चा हुई।

महामहिम राज्यपाल से मिलने पहुंचे डॉ०ठाकुर के साथ श्रीमद्भगवतगीता आपके द्वार अभियान के संस्थापक व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव कुमार मिश्रा, राष्ट्रवादी चिंतक व प्रखर समाजसेवी रजनीश सिंह तथा अरुणेश मिश्रा मुख्य रूप से शामिल थे।


Create Account



Log In Your Account