जीत के खोखले दावे और विकास के झूठे वादे करनेवालों के झांसे में नही आएगी अजमा पंचायत की जनता : अमिता देवी

रिपोर्ट: निरंजन कुमार

पटना : बिहार में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में होनेवाले मतदान को लेकर सभी पंचायतों में अखाड़े सज चुके हैं। अपनी-अपनी जीत के दावों और विकास के वादों के साथ चुनावी मैदान में जोर आजमाइश कर रहे प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है और निरंतर जनसंपर्क कर रहे हैं।

इस कड़ी में नौबतपुर प्रखंड के अजमा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अमिता देवी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार अभियान में जुटी हुई हैं ताकि चुनावी समर में विरोधियों को मात देकर विजय पताका लहराने में कामयाब हो सकें| अमिता देवी की माने तो अजमा पंचायत के लोग बुनियादी जरूरतों से अभी भी वंचित हैं | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास का नारा बुलंद करने में लगे हुए हैं लेकिन हकीकत यह है कि अजमा पंचायत के लोगों तक निवर्तमान मुखिया के ढुलमुल रवैये के कारण विकास की रौशनी अब तक नही पहुंच सकी है|

अमिता देवी ने बताया कि अजमा पंचायत के सभी धर्म-सम्प्रदाय से जुड़े लोगों का आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है| लोग बदलाव चाहते हैं ताकि पंचायत का सम्पूर्ण विकास हो सके| चुनाव प्रचार में पुरुष, महिला एवं युवा सभी वर्गों का भरपूर साथ मिल रहा है| मतदाताओं में खासा उत्साह है।  

उल्लेखनीय है कि बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में पटना के दो प्रखंडों में होगा मतदान, 35 जिलों के 50 ब्लॉक में डाले जाएंगे वोट| 8 अक्टूबर को मतदान के बाद प्रत्याशियों का भाग्य EVM और मतदान पेटी में बंद हो जाएगा। तीसरे चरण के मतदान के परिणाम की घोषणा 10-11 अक्टूबर को की जाएगी। तीसरे चरण के चुनाव के तहत पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, सरपंच एवं पंच के पदों के लिए चुनाव होगा। चुनाव ईवीएम और बैलेट पेपर दोनों माध्यमों से कराए जाएंगे। पंचायत चुनाव में हर दिन जीत हार के दावे किए जा रहे हैं। तीसरे चरण में होने वाले चुनाव में नौबतपुर में 1,906 और बिक्रम में 1,569 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है।

अमिता देवी की माने तो जिस प्रकार से पंचायत के लोगों का समर्थन मिल रहा है, ऐसे में उनकी जीत सुनिश्चित है| उन्होंने कहा कि जीत के खोखले दावे और विकास के झूठे वादे कोई कितना ही क्यों न कर ले, लेकिन आठ अक्टूबर को पंचायत की जनता अमिता देवी की जीत पर अपनी मुहर लगाने के लिए तैयार बैठी है|  

गौरतलब है कि तीसरे चरण में पटना के नौबतपुर और विक्रम, बक्सर के डुमराव, रोहतास के काराकाट नालंदा के सिलाव और नगरनौसा, नवादा के रजौली, कैमूर के चैनपुर, भोजपुर के जगदीशपुर, गया के अतरी, मोहरा, नीमचक और बथानी, गोपालगंज के भोरे, वैशाली के जंदाहा, मुजफ्फरपुर के सकरा और मुरौल, औरंगाबाद के बारुण, जहानाबाद के रतनी और फरीदपुर, अरवल के कुर्था, सारण के गरखा, सिवान के हुसैनगंज और हसनपुर, पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया और घोड़ासहन, पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज, सीतामढ़ी के बोखरा और बथनाहा, मधुबनी के फुलपरास और खुटौना, दरभंगा के बहेरी प्रखंड में चुनाव होने है। इसके अलावा मधुबनी के फुलपरास और खुटौना, समस्तीपुर के उजियारपुर और दलसिंहसराय, सुपौल के छातापुर,सहरसा पतरघट, मधेपुरा के गम्हरिया और घैलाढ़, पूर्णिया के बी कोठी और भवानीपुर, कटिहार के कोढा, अररिया के रानीगंज, लखीसराय के हलसी, बेगूसराय के वीरपुर और डंडारी, खगड़िया के परबत्ता, मुंगेर के संग्रामपुर, जमुई अलीगंज, भागलपुर के सन्हौला प्रखंड और बांका के रजौन प्रखंड के 18 पंचायतों में चुनाव होगा।


Create Account



Log In Your Account