पंचायत समिति सदस्य के उम्मीदवार मोहन मंडल ने मतदाताओं को किया आगाह, कहा - छद्मवेशी लोगों को पहचानने की है जरूरत

रिपोर्ट: निरंजन कुमार

पंचायत समिति सदस्य के भावी उम्मीदवार मोहन मंडल ने मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिलने का दावा किया है| उन्होंने कहा कि मैनपुर अंदा पंचायत के हर वर्ग के लोगों का साथ हमें मिल रहा है| महिला, युवा, पुरुष सभी प्रचार अभियान में बढ़-चढ़कर न सिर्फ हिस्सा ले रहे हैं बल्कि अपने दोस्तों एवं परिजनों से हमें वोट देने की गुहार भी लगा रहे हैं| मोहन मंडल ने पंचायत वासियों से आग्रह करते हुए कहा कि हमें एक बार मौक़ा दें| मैं आपकी हर जरूरतों को पूरा करने के साथ ही पंचायत के सम्पूर्ण विकास के प्रति वचनवद्ध हूँ| 

मैनपुर अंदा पंचायत के मतदाताओं को आगाह करते हुए पंचायत समिति सदस्य के भावी प्रत्याशी मोहन मंडल ने कहा कि भैया, चाचा, दादा, बाउजी का भाव प्रकट कर छद्म वेश वाले लोग तरह-तरह के लोक-लुभावन नारा देकर आपको अपनी तरफ आकर्षित करेंगे| ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है| समयानुसार चाल-चरित्र और चेहरा बदलनेवाले लोगों से पंचायत के लोग यदि सतर्क नहीं रहेंगे तो न सिर्फ वे ठगे जायेंगे बल्कि उनके बच्चों का भविष्य भी अंधकारमय होगा|

15 नवंबर को सातवें चरण में फुलवारीशरीफ सहित कुल  63 प्रखंडों में होगा मतदान 

सातवें चरण में फुलवारीशरीफ, चक्की, चौगाई, अगियांव,संदेश, भगवानपुर, रामपुर, शिवसागर, चेनारी, दनियावां,पटना सदर, चंड़ी, नूरसराय, बोधगया, टनकुप्पा, डोभी, वारसलीगंज, काशीचक, मदनपुर, मखदुमपुर, रिविलगंज, जलालपुर, नगरा, गोरैयाकोठी, बसंतपुर,कुचायकोट, भगवानपुर, गोरौल, कॉटी, मीनापुर, छौड़ादानौ, संग्रामपुर, मेहसी, सिकटा, मैनाटांड, सुरसंड, परसौनी, बौरगिनिया, शिवहर, केवटी, जाले, हरलाखी, मधवापुर, सराय रंजन, मौरवा,त्रिवेणीगंज, बनमा इटहरी, बिहारीगंज, बहादुरगंज, कसवा, जलालगढ़, अमदाबाद, मनिहारी, फारबिसगंज, सूर्यगढ़ा शेष क्षेत्र, चेवाड़ा, बेगूसराय,खगड़िया शेष क्षेत्र, जमालपुर,झाझा, रंगराचौक, गोराडीह, शंभुगंज वोटिंग होगी.


Create Account



Log In Your Account