B.Ed प्रशिक्षुओं द्वारा 4 माह तक संचालित होनेवाले स्कूल इंटर्नशिप कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : एसटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के द्वारा आइक्यूएसी सेल और स्किल डेवलपमेंट कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में बीएड सत्र 2020 - 22 द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं के लिए स्कूल इंटर्नशिप कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. प्रशिक्षुओं ने विभिन्न सरकारी विद्यालयों के प्राचार्यो को विरमित पत्र प्रदान कर प्रथम दिन योगदान दिया.

बताते चलें कि इस स्कूल इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरकुरी, राजकीय माध्यमिक विद्यालय फुलवारी शरीफ, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग, पटना हाई स्कूल गर्दानीबाग, श्री रघुनाथ प्रसाद बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कंकड़बाग आदि विद्यालयों हेतु अनुमति जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्राप्त हुई थी जिसके मद्देनजर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी|

यह स्कूल इंटर्नशिप कार्यक्रम 4 महीने या 96 कार्य दिवस का होगा. इस दरम्यान बी०एड० प्रशिक्षुओं के द्वारा टीचिंग प्रैक्टिस के साथ-साथ विद्यालय में चलाए जाने वाले पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाओं मे भी सहभागिता होगी.

इस अवसर पर संस्थान की निदेशिका डॉक्टर शाहिना खान ने कहा कि महाविद्यालय में तो सैद्धांतिक रूप से इन प्रशिक्षुओं को कौशल सिखाया जाता है| लेकिन वास्तविक रूप में प्रयोग तो इन विद्यालयों में ही स्कूल इंटर्नशिप कार्यक्रम के दौरान किया जाता है. यह देखा गया है कि इस स्कूल इंटर्नशिप कार्यक्रम के बाद प्रशिक्षुओं का मनोबल और आत्मविश्वास काफी बढ़ जाता है. इस दौरान छात्रों को जानने-समझने की प्रशिक्षुओं में समझ भी विकसित होती है और उनके अनुभवों में उत्तरोत्तर विकास होता है|


Create Account



Log In Your Account