ST कॉलेज ऑफ एजुकेशन में B.Ed सत्र 22-24 के प्रशिक्षुओं के बीच हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : एस. टी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन मैं बीएड सत्र 2022-24 के प्रशिक्षुओं के बीच आई क्यू ए सी सेल एवं स्किल डेवलपमेंट कमिटी के संयुक्त तत्वावधान में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस क्विज प्रतियोगिता का विषय “राष्ट्रपिता के रूप में महात्मा गांधी” रखा गया था। यह प्रतियोगिता तीन राउंड में संपन्न कराया गया।

क्विज प्रतियोगिता का आयोजन परीक्षा नियंत्रक नरेंद्र कुमार एवं सहयोगी नवीन कुमार के द्वारा की गई। अंतिम राउंड में कुल 10 प्रशिक्षु पहुंचे जिनमें फाइनल मुकाबला कराया गया। इस अंतिम और फाइनल राउंड में प्रथम स्थान आर्यन सौरभ कुमार, द्वितीय स्थान मोहम्मद जफर इमाम, तृतीय स्थान पर तबस्सुम परवीन ने बाजी मारी।

गौरतलब है कि इन दिनों भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है इसी के मद्देनजर इस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के द्वारा किया गया। निदेशिका डॉक्टर शाहीना खानने सभी विजेताओं को शुभकामना दी है।

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष तारिक रजा खान, प्राचार्य, सी ए ओतनु सिन्हा, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद रहे।

 


Create Account



Log In Your Account