कर्नाटक में सियासी संकट : 13 विधायकों में से 8 के इस्तीफे को स्पीकर ने बताया गैर संवैधानिक

रिपोर्ट: शिलनिधि

कर्नाटक में जारी सियासी संकट के बीच सीएम एचडी कुमारस्वामी ने विधायकों से कहा है कि जल्द ही सब कुछ सुलझ जाएगा इसलिए चिंता करने की कोई बात नहीं है| उन्होंने विधायकों से भरोसा रखने के लिए कहा है| सीएम, रेवन्ना और सीएम की पत्नी ऐनिथा को छोड़कर सभी वहां मौजूद हैं| 

अब तक विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने बागी विधायकों के इस्तीफे पर कोई निर्णय नहीं लिया है| विधानसभा स्पीकर ने अभी विधायकों के इस्तीफे स्वीकार करने से इनकार कर दिया है| स्पीकर का कहना है कि सभी विधायकों के इस्तीफे अभी तक उनके पास नहीं पहुंचे हैं, साथ ही साथ जब तक विधायक खुद उनके पास नहीं आते हैं वह इन्हें स्वीकार नहीं करेंगे| इन सबके बीच  संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने सक्रियता दिखाते हुए पार्टी नेता गुलाम नबी आजाद और बीके हरिप्रसाद को कर्नाटक भेज इस मसले को सुलझाने की जिम्मेवारी सौपी है| बता दें कि इस्तीफा देने वाले 13 विधायकों में से 10 कांग्रेस पार्टी के हैं| ऐसे में राज्य की कांग्रेस-जेडीएस सरकार पर संकट है| 

गौरतलब है कि मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी| जिसमें पार्टी के अधिकतर विधायक पहुंचे थे, सिर्फ वो 10 विधायक बैठक में नहीं पहुंचे जिन्होंने इस्तीफा देने का प्रस्ताव दिया है| हालांकि पार्टी की तरफ से लगातार बयान दिया जा रहा है कि बागी विधायकों के रुख की वजह से सरकार पर कोई संकट नहीं आएगा|

कर्नाटक में हो रही राजनीतिक उठापटक पर भारतीय जनता पार्टी की नेता रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस की एक दूसरे से बन नहीं रही है, इसलिए आपस में झगड़ा कर रहे हैं| इस वजह से उनकी सरकार खुद-ब-खुद गिर रही है| इसके लिए बीजेपी पर दोष लगाना ठीक नहीं है|

कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर के| आर| रमेश कुमार ने राज्यपाल को चिट्ठी लिख कह दिया है कि इस्तीफा दे चुके किसी भी विधायक ने उनसे मुलाकात नहीं की है| 13 में से 8 विधायकों का इस्तीफा गैर संवैधानिक है| बाकी 5 विधायकों को मैंने मेरे सामने पेश होने को कहा है| पहले मैं उनकी बात सुनूंगा बाद में कार्रवाई की जाएगी|

इस्तीफा देने वाले सभी विधायक अभी मुंबई में हैं और वह अपना इस्तीफा वापस लेने से इनकार कर रहे हैं| पार्टी ने उन्हें मनाने की काफी कोशिश की| एचडी कुमारस्वामी मंत्रिमंडल के 30 मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया था| ताकि नाराज विधायकों को मंत्री का पद दिया जा सके| दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी लगातार दावा कर रही है कि इस वक्त बहुमत उनके पास है इसलिए गवर्नर को उन्हें सरकार बनाने का न्योता देना चाहिए|

 


Create Account



Log In Your Account