बांग्लादेश ने भारत से अवैध नागरिकों की मांगी सूची

रिपोर्ट: साभार

भारत में गैर क़ानूनी तरीके से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की सूची मुहैया कराने की मांग बांग्लादेश ने की है| बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने कहा है कि भारत से अनुरोध कर वहां अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की सूची मांगी गयी है ताकि उन्हें लौटने की मंजूरी दिया जा सके| उन्होंने कहा कि बांग्लादेश-भारत के संबंध काफी मधुर और अच्छे हैं| भारत की राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण से इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा| यह भारत का आंतरिक मसला है|

अब्दुल मोमेन ने कहा कि अगर हमारे नागरिकों के अलावा कोई बांग्लादेश में घुसता है तो हम उन्हें वापस भेज देंगे| मोमेन ने कहा कि हम बांग्लादेशी नागरिकों को वापस आने की अनुमति देंगे क्योंकि उनके पास अपने देश में प्रवेश करने का अधिकार है.' यह पूछे जाने पर कि उन्होंने भारत की यात्रा रद्द क्यों कर दी, इस पर मोमेन ने कहा कि व्यस्त कार्यक्रम और विदेश मामलों के राज्य मंत्री शहरयार आलम तथा देश में मंत्रालय के सचिव की अनुपस्थिति के कारण उन्होंने यात्रा रद्द कर दी.

 


Create Account



Log In Your Account