50 वर्षों तक शासन करने वाले सुल्तान काबूस बिन सईद अल सईद का 79 वर्ष की आयु में निधन

रिपोर्ट: साभार

अरब में सबसे ज्यादा शासन करने वाले ओमान (मस्कट) के सुल्तान काबूस बिन सईद अल सईद का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया| सुल्तान काबूस ने 1970 में 29 वर्ष की आयु में ब्रिटेन की मदद से अहिंसक रूप से अपने पिता का तख्तापलट करने के बाद देश की तेल संपदा का उपयोग कर उसे विकास के मार्ग पर अग्रसर किया था| मीडिया के मुताबिक ओमान पर लगभग आधी सदी तक शासन करने वाले सुल्तान अविवाहित थे और उनका कोई वारिस या नामित उत्तराधिकारी नहीं था|

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सरकारी टीवी पब्लिक चैनल के ट्विटर के हवाले से कहा कि रॉयल कोर्ट के दीवान ने शोक तथा तीन दिन तक सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में आधिकारिक काम बंद करने तथा अगले 40 दिनों तक झंडा झुकाने की घोषणा की है| बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, बेल्जियम में स्वास्थ्य जांच और इलाज के बाद पिछले महीने वे स्वदेश लौटे थे| ओमान में सर्वोच्च निर्णायक सुल्तान होता है जिसके पास प्रधानमंत्री, सैन्य बलों का सुप्रीम कमांडर के साथ-साथ रक्षा, वित्त और विदेश मंत्रालय होते हैं|


Create Account



Log In Your Account