कोरोना वायरस की चपेट में कई देश, सूरत के डायमंड इंडस्‍ट्री को भारी नुकसान

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस का कहर जारी है जबकि दुनिया के दूसरे देश भी इसकी चपेट में हैं| कोरोना वायरस से विश्वभर में 34,800 से अधिक लोग संक्रमित हैं। भारत में भी कुछ संदिग्ध केस पाए गए हैं जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है| वैश्विक स्वास्थ्य प्राधिकारियों द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों के मुताबिक चीन में तकरीबन 722 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। अधिकतर लोगों की मौत मध्य हुबेई प्रांत में हुई है। हुबेई में ही कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला दिसंबर 2019 में सामने आया था।

कोरोना वायरस का असर सूरत के डायमंड इंडस्ट्री पर भी देखने को मिल रहा है| हांगकांग में एक महीने की छुट्टी घोषित होने की वजह से सूरत के डायमंड इंडस्ट्री को अगले दो महीने में करीब 8,000 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है| डायमंड इंडस्ट्री का प्रमुख एक्सपोर्ट मार्केट हांगकांग है| दुनिया में तराशे जाने वाले 15 डायमंड में 14 डायमंड सिर्फ सूरत में तराशे जाते हैं| यही वजह है कि सूरत की दुनिया भर में डायमंड नगरी के रूप में पहचान स्थापित है| डायमंड नगरी सूरत से डायमंड का बड़ा कारोबार चीन से होता है|

चीन के वुहान शहर में एक जापानी नागरिक की कोरोना वायरस के संदिग्ध संक्रमण के कारण मौत हो गई| चीन के चिकित्सा अधिकारियों का कहना है कि व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका बहुत ज्यादा है लेकिन इसकी पुष्टि करना मुश्किल है। उसमें कहा गया है कि व्यक्ति के मौत की वजह वायरल न्यूमोनिया बताया गया है।

 


Create Account



Log In Your Account