बॉर्डर एरिया में कंस्ट्रक्शन के कारण भारत-चीन सीमा पर फिर बढ़ी तनातनी

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

चीन के साथ चल रही तनातनी के बीच भारतीय सैनिकों की एक पेट्रोलिंग पार्टी को चीनी सैनिकों द्वारा हिरासत में लेने की खबरें आईं. अब इन खबरों को लेकर सेना ने बयान जारी किया है. सेना की ओर से जारी बयान में इन खबरों को गलत बताते हुए कहा गया कि गश्त के दौरान चीनी सेना द्वारा न तो सेना और न ही आईटीबीपी के जवानों को हिरासत में लिया गया था और न ही हथियार छीने गए. सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने इसका खंडन करते हुए कहा कि मीडिया इस तरह की खबरों को बगैर सोचे-समझे चलाता है, तो इससे राष्ट्रीय हितों को चोट पहुंचती है.

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह इस तरह की खबरें आई थीं कि भारतीय सेना और भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों को चीनी सैनिकों ने हिरासत में ले लिया था और हथियार सीज कर दिए थे. सेना की ओर से यह बयान भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) को लेकर चल रही तनातनी के बीच सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे के लद्दाख दौरे के बाद आया है. सेना प्रमुख ने 23 मई को लद्दाख का दौरा कर शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर हालात की जानकारी ली थी. सेना प्रमुख ने लेह स्थित सेना के 14 कॉर्प्स मुख्यालय का दौरा भी किया और उत्तरी कमांड के अधिकारियों से हालात को लेकर चर्चा की थी. भारत और चीन के बीच विवाद की मुख्य वजह बॉर्डर एरिया में कंस्ट्रक्शन (निर्माण गतिविधियां) का काम बताया जा रहा है.

गैरतलब है कि चीन कोरोना वायरस की महामारी को लेकर वैश्विक स्तर पर घिरा हुआ है. ऐसा माना जा रहा है कि कूटनीतिक दबाव झेल रहा चीन दुनिया का ध्यान अब सीमा विवाद की ओर शिफ्ट करना चाह रहा है. पिछले दिनों लद्दाख के अलावा सिक्किम में भी सीमा पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प की घटना सामने आई थी.

सूत्रों के मुताबिक, बॉर्डर पर दोनों ओर से तैनाती बढ़ा दी गई है. चूँकि भारत-चीन सीमा पर सीमांकन नही है इसलिए दोनों देश के सीमा को लेकर अपने-अपने दावे हैं. हालात ठीक करने के लिए राजनैतिक, राजनयिक और सेना के स्तर पर मामले को सुलझाने की कोशिश चल रही है.  करीब 20 विशेष प्रतिनिधि स्तर पर बातचीत हो चुकी है, लेकिन ठोस नतीजा नहीं निकला है. इतना ही प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग भी सीमा पर विश्वास बहाली के लिये कोशिशें कर चुके हैं, लेकिन आये दिन बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण हो जाते हैं.

 


Create Account



Log In Your Account