फिंगर-4 के पास चीनी सेना की बढ़ी तैनाती, पैंगोंग लेक से कुछ दूर पीछे चीन कर रहा है बैकअप तैयार

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

भारत और चीन के बीच जारी तनातनी में चीनी सेना ने गलवान घाटी के बाद पैंगॉन्ग झील के इलाके में अपनी तैनाती बढ़ा दी है| चीनी सेना को फिंगर-4 से फिंगर-8 को खाली करके पीछे जाने की बात भारत की ओर से लगातार कही जा रही है, लेकिन पीछे हटने की बजाय चीनी सेना अपनी तैनाती बढ़ाती जा रही है| पैंगोंग लेक के पास अपनी मौजूदगी के साथ-साथ चीनी सेना कुछ दूर पीछे बैकअप भी तैयार कर रहा है| भारतीय सैनिकों ने भी अपनी मुश्तैदी बढ़ायी है| सैटेलाइट इमेज में दिख रहा है कि पैंगोंग लेक में फिंगर 4 इलाके में इस वक्त चीनी सेना मौजूद है| फिंगर 4 के इलाके में चीनी सेना के टैंट, साजो-सामान, गाड़ियां मौजूद हैं| फिंगर 4 से लेकर फिंगर 8 तक चीन ने एक रास्ता बना लिया है, जिसके जरिए वो आना-जाना कर रहे हैं|

गौरतलब है कि 6 जून को दोनों देशों के बीच में सेना को पीछे हटाने पर सहमति बनी थी, लेकिन 15 जून को चीन ने धोखे से भारतीय सैनिकों पर हमला कर दिया| इसी झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे| तभी से बॉर्डर पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है|

फिंगर 4 इलाके के में चीन के कुछ सैनिक पहाड़ियों पर हैं, जबकि कुछ गलवान नदी के पास मौजूद हैं| कुछ हिस्सों में चीनी सेना बड़ी मौजूदगी के साथ है| इतना ही नहीं चीन की ओर से पैंगोंग लेक के पास काफी तेज रफ्तार वाली बोट तैनात भी पैट्रोलिंग के लिए लगायी गयी है| इसके माध्यम से भारी हथियारों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है| पहले ये बोट फिंगर 8 के पास रहती थीं, लेकिन अब ये फिंगर 4 पर डेरा जमाए हुए हैं|

 

 


Create Account



Log In Your Account