उच्च स्तरीय समिति ने नियोजित संविदा कर्मियों की सेवा से संबंधित प्रतिवेदन सीएम को सौपी

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना 7 अगस्त : मुख्यमंत्री के सरकारी आवास एक अन्ने मार्ग स्थित संकल्प में मुख्यमंत्री को उच्च स्तरीय समिति का प्रतिवेदन रिपोर्ट समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने सौपा| ज्ञात हो कि यह उच्च स्तरीय समिति नियोजित संविदा कर्मियों की सेवा से संबंधित विषयों पर तैयार की गयी है| समिति ने इस दौरान संविदा कर्मियों के संगठनों/संघों/संविदा कर्मी समूह/संविदा कर्मियों से बात कर उनकी समस्याओं एवं मांगों पर चर्चा की| मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए यह कहा कि मुख्य सचिव के स्तर पर इन सारी चीजों का अध्ययन कर निर्णय लिया जाएगा|

इस दौरान विकास आयुक्त शशिशेखर शर्मा, प्रधान सचिव गृह आमिर सुबहानी, प्रधान सचिव कैबिनेट अरुण कुमार सिंह, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, शिक्षा विभाग के सचिव चोंगथू, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह भी उपस्थित थे|


Create Account



Log In Your Account