राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के प्रदेश कार्यालय पटना में खुदीराम बोस की पुण्यतिथि मनायी गयी

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना 11 अगस्त  : राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के प्रदेश कार्यालय पटना में खुदीराम बोस की पुण्यतिथि मनायी गयी| इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र सहनी सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुदीराम बोस की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया|

खुदीराम बोस के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र सहनी ने कहा कि बालक खुदीराम बोस के मन में देश को आजाद करने की ऐसी लगन लगी की नौवी कक्षा के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ स्वदेशी आन्दोलन में कूद पड़े|

खुदीराम बोस छात्र जीवन से ही हिन्दुस्तान पर अत्याचारी शासन करनेवाली ब्रिटिश हुकूमत को न सिर्फ ध्वस्त करने का संकल्प लिया बल्कि अग्रेजों को नेस्तनाबूद करने के लिए उनकी एसेम्बली में बम फेंककर अपने संकल्प का प्रकटीकरण किया| बम फेंकने के आरोप में मात्र वर्ष की उम्र में ही 1908 में उन्हें फाँसी दे दी गयी| हँसते-हँसते 18 वर्ष की अल्पायु में ही हाथों में वे भगवद्गीता लेकर फांसी के फंदे पर झूल गये|

इस अवसर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह निषाद, जिला अध्यक्ष रामसेवक बिंद, अर्जुन प्रजापति, विनोद राम, रामजी पासवान, रानी, छोटे सहनी, नरेश दास, सुखदेव भगत, नीतू कुमारी राम, रामचंद्र बिंद, गंगा केवट, शिवजीत कुमार, ऋषिमुनि बढई, पुष्पा देवी कुशवाहा, राजकुमारी यादव, सुजीत पासवान, विश्वकर्मा महतो, अजय कुमार पासवान, जनार्दन सिंह, नीलम देवी, प्रेमनाथ मालाकार, समेत पार्टी के अन्य समर्थक उपस्थित थें|


Create Account



Log In Your Account