\'फास्ट एंड फ्यूरियस 7\' ने भारत में बनाया कमाई का नया रिकॉर्ड

रिपोर्ट: साभार

हॉलीवुड की फिल्म \'फास्ट एंड फ्यूरियस\' की सातवीं सीरीज फिल्म \'फ्यूरियस 7\' ने देश में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. फिल्‍म 2 अप्रैल को रिलीज हुई थी. फिल्‍म ने एक ही दिन में 9 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली है. फिल्‍म देश की सबसे ज्‍यादा ओपनिंग करनेवाली फिल्‍म बन गई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड पिछले साल रिलीज हुई फिल्म \'द अमेजिंग स्पाइडरमैन 2\' के पास था. इस फिल्‍म ने भारत में 7.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. लेकिन इस फिल्‍म को \'फ्यूरियस 7\' ने पछाड़ दिया है और यह दूसरे नंबर पर खिसक गई है. आपको बता दें कि फिल्‍म की कमाई को देखते हुए यह अंदाजा जगाया जा रहा है कि फिल्‍म की कमाई में और धमाकेदार इजाफा हो सकता है. भारत में यह फिल्म हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज की गई है. फिल्म 2डी, 3डी, आईमैक्स 3डी और 4डीएक्स में दिखाई जा रही है. फिल्म पूरे भारत में लगभग 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. वहीं आज सुशांत सिंह राजपूत की हॉलीवुड फिल्‍म \'डिटेक्टिव ब्‍योमकेश बक्‍शी\' भी रिलीज हुई है. दोनों आमने-सामने है अब देखना होगा कि बॉक्‍स ऑफिस पर कौन सी फिल्‍म ज्‍यादा कमाई करती है.


Create Account



Log In Your Account