प्रधानमंत्री मोदी बनेंगे परेश रावल

रिपोर्ट: साभार

नयी दिल्ली: अभिनेता परेश रावल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म की शूटिंग को लेकर उत्साहित हैं और उन्हें लगता है कि प्रधानमंत्री का किरदार निभाना एक कलाकार के रुप में एक बडी जिम्मेदारी है.फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं हुआ है. इसकी शूटिंग इस साल अगस्त में शुरु होगी. फिल्म का निर्माण रावल खुद कर रहे हैं और फिल्म ‘ओह माई गॉड’ के बाद बतौर निर्माता यह उनकी दूसरी फिल्म होगी. अभिनेता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं अगस्त से नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म की शूटिंग शुरु कर दूंगा. इतने बडे कद के नेता का किरदार निभाना एक अभिनेता के तौर पर बडी जिम्मेदारी है. उन्हें :मोदी: पता है कि मैं फिल्म में उनका किरदार निभाने जा रहा हूं.’’अपनी आने वाली फिल्म ‘धर्म संकट में’ के प्रचार के लिए यहां आए अहमदाबाद के सांसद ने इस फिल्म में देश में हिन्दुओं एवं मुसलमानों के बीच समस्याओं की बात होने की खबरों को खारिज कर दिया. ऐसी खबरें हैं कि व्यंग्यात्मक फिल्म की रिलीज के बाद किसी तरह के विवाद से बचने के लिए सेंसर बोर्ड ने फिल्म पहले एक मुस्लिम मौलवी और एक हिन्दू पंडित को दिखायी. रावल ने कहा, ‘‘मुङो पता नहीं कि ये खबरें कहां से आ रही हैं. हमने इस तरह के किसी भी व्यक्ति को फिल्म नहीं दिखायी है. फिल्म में हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच समस्याओं की बात नहीं की गयी है.’’फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. इसमें रावल के साथ नसीरुद्दीन शाह और अन्नु कपूर मुख्य किरदारों में हैं.


Create Account



Log In Your Account