शाहिद की शादी की तारीख हो गई पक्‍की!

रिपोर्ट: साभार

मुंबई। फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि शाहिद जल्द ही दुल्हा बनने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो शाहिद की शादी की तारीख भी तय हो गई है। अब शाहिद कूपर बैचलर्स क्लब का हिस्सा तो नहीं रहेंगे। वे पहले ही अपनी शादी को लेकर पुष्टि कर चुके हैं कि जल्द ही शादी भी हो जाएगी। उन्होंने यह भी बताया था कि शादी को लेकर योजना बन रही है। इस साल के अंत तक वे शादी कर लेंगे। सूत्रों ने बताया है कि शादी की शहनाई इस साल जून में ही बज सकती हैं। शादी की तारीख भी लगभग पक्की हो गई है। 10 जून को शाहिद कपूर दुल्हा बन सकते हैं। सूत्र ने बताया, \'दोनों ही परिवार 10 जून को शादी करने के लिए राजी हो गए हैं। और तो और शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। \' खबरी ने बताया, \'शाहिद और मीरा एक फिलॉसाफिकल आर्गेनाइजेशन राधा स्वामी सत्संग में मिले थे। शाहिद के पिता पंकज कपूर इसके फॉलोअर हैं। \'युगल अपने परिजनों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधेगा। इस मौके पर कुछ खास दोस्त भी शामिल होंगे। इसके बाद शाहिद कपूर के इंडस्ट्री फ्रेंड्स के लिए बड़ा रिसेप्शन दिया जाएगा।\' खबरी ने यह भी बताया, \'10 जून की तारीख अभी वैकल्पिक तौर पर ही रखी गई है। अभी भी तारीख को लेकर चर्चा हो रही है। कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। मगर यह बात जरूर है कि शादी की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं।\' शाहिद से इस बारे में कोई बात नहीं हो पाई।


Create Account



Log In Your Account