वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया- डब्ल्यूजेए (आई) के राष्ट्रीय परिषद् का हुआ गठन

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

छपरा, 22 फरवरी : छपरा के रामकृष्ण मिशन आश्रम में देश भर से आए न्यूज़ वेब पोर्टल संचालकों की एक अहम बैठक संपन्न हुई| इस बैठक में वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया- डब्ल्यूजेए (आई) के राष्ट्रीय परिषद् का गठन किया गया| गौरतलब है कि देश में वेब पत्रकारिता के हितों की सुरक्षा, न्यूज़ पोर्टल्स के नियमन बनाने हेतु संघर्ष,  पीसीआई के प्रावधानों के तहत् वेब पत्रकारिता द्वारा उच्च आदर्शों के अनुपालन को ध्यान में रखते हुए डब्ल्यूजेए (आई) का गठन किया गया है| इस एसोसिएशन का मकसद डिजिटल एवं पेपरलेस इंडिया बनाने की सरकार की मुहीम को आगे बढ़ाते हुए उसे धरातल पर भी प्रभावी बनाना है|

देश के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार, राजनैतिक सामाजिक विश्लेषक, पूर्व महासचिव ब्राडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन एन. के. सिंह ने रामकृष्ण मिशन आश्रम में युवा पत्रकार प्रतिबिम्ब अभिनव की स्मृति में न्यूज़ फैक्ट द्वारा एनयूजेआई के सहयोग से आयोजित प्रादेशिक मीडिया वर्कशॉप में संगठन और इसकी राष्ट्रीय परिषद् की विधिवत घोषणा की।

राष्ट्रीय परिषद् में बृहद संरक्षक मंडल के अलावा 45 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की गयी| राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सर्व सम्मति से 21 पदाधिकारियों के साथ ही और 24 कार्यसमिति सदस्यों को मनोनीत किया गया|

राष्ट्रीय परिषद कार्यकारिणी की सूचि निम्न प्रकार है:-

मुख्य संरक्षक : वरिष्ठ पत्रकार एन.के.सिंह 

संरक्षक : समाजसेवी रजनीकांत पाठक, श्रीकांत यादव व अन्य

अध्यक्ष : आनन्द कौशल

उपाध्यक्ष : रजनीश कांत (महाराष्ट्र), माधो सिंह (छत्तीसगढ़), ऋषि भारद्वाज (यूपी), अमिताभ ओझा (बिहार), हर्षवर्द्धन द्विवेदी (दिल्ली)

महासचिव : अमित रंजन

राष्ट्रीय सचिव : नीतेश रंजन (झारखंड), निखिल केडी वर्मा, कौशलेंद्र कुमार, सुरभित दत्त सिन्हा, मुरली श्रीवास्तव

संयुक्त सचिव : रमेश कुमार पाण्डेय, भूपेन्द्र दुबे, डॉ. राजेश अस्थाना,  मधूप मणि (पिक्कू जी), गणपत आर्यन,  मनोकामना सिंह, अभिषेक कु. श्रीवास्तव

कार्यालय सचिव : मंजेश कुमार

कोषाध्यक्ष : ओम प्रकाश अश्क़

कार्यकारिणी सदस्य : मनोज उपाध्याय, कुमार आदित्य, चंदन कुमार, हरेन्द्र कुमार,  राम बालक राय,  कबीर अहमद,  अनिल कु. पांडेय, संजय पांडेय,  रंजन श्रीवास्तव,  संजय कु. ओझा, अब्दुल कादिर,  गौतम गिरियग, अंजनी पांडेय, चंदन कुमार बंटी, अभिषेक सिंह, बाल कृष्ण, विवेक कुमार यादव के अलावे सात पद रिक्त है

इस अवसर पर न्यूज़ फैक्ट और एनयूजेआई सारण द्वारा आयोजित प्रादेशिक मीडिया वर्कशॉप का दीप प्रज्ज्वलित कर स्वामी अतिदेवानन्द जी महाराज, सचिव रामकृष्ण मिशन आश्रम, लोकेश कुमार सिंह, आयुक्त सारण प्रमंडल, प्रो. हरिकेश सिंह, कुलपति, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा, प्रो. वीरेन्द्र नारायण यादव, एम.एल.सी., एन. के. सिंह, पूर्व महासचिव, ब्राडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन, सलीम परवेज,पूर्व उपसभापति, बिहार विधान परिषद्, आनन्द कौशल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बेव जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने विधिवत शुभारंभ किया|

वर्कशॉप को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार सह मीडिया स्ट्रैटजिस्ट आंनद कौशल ने कहा कि आज के समय में पत्रकारिता को मजबूती से करने की आवश्यकता है। हमें मुख्य सामाजिक मुद्दे पर काम करना होगा। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान वेब मीडिया को केंद्रित करते हुए कहा कि आज के समय में प्रत्येक दिन लगभग 3.20 बिलियन वेब पेज क्लिक किया जाता है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अभी के समय में पत्रकारिता के आयाम भी बदले हैं और प्रिंट के बाद इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रॉनिक के बाद अब वेब मीडिया लोगों तक सबसे तेज खबरें पहुंचाने का काम कर रही है। अभी के समय में टेक्नोलॉजी के कारण खबरें तो तेज चलती हैं लेकिन उन खबरों में विश्वसनीयता की कमी है। इसलिए खबरों की विश्वसनीयता बढ़ाने की आवश्यकता है। एक बार अगर वेव मीडिया के पत्रकार अपनी विश्वसनीयता बना लें तो फिर दुनिया में वेब मीडिया का कोई तोड़ नहीं होगा।

आनन्द कौशल ने कहा कि जेपी के संपूर्ण क्रांति की धरती सारण से वेब मीडिया के हितों के रक्षार्थ इस एसोसिएशन का आगाज़ किया जा रहा है, जिसकी स्थापना के उदेश्य से आप सभी अवगत हैं| उन्होंने कहा कि 31 दिसम्बर को ही ऐतिहासिक छपरा के एकता भवन में न्यूज़ फैक्ट के प्रथम वर्षगाँठ पर आयोजित राष्ट्रीय विमर्श में ऐसे संगठन की आवश्यकता महसूस करते हुए इस दिशा में काम शुरू किया गया| उसका प्रतिफल आज आप सभी के सामने है|

वरिष्ठ पत्रकार सह ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन के पूर्व महासचिव एन के सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज के पत्रकार खबरें तो चलाते हैं, लेकिन उनके अंदर जानकारी का घोर अभाव है। पत्रकारिता करने के लिए आपको पढ़ना चाहिए, आपके पास सही आंकड़े होने चाहिए। अगर आपके पास सही आंकड़े होंगे तो फिर आपको दुनिया सलाम करेंगी। पत्रकारिता का मतलब ये नहीं है कि दैनिक घटनाएं और राजनीतिक खबरें चलाई जाएं बल्कि पत्रकारिता का असली मतलब है कि हम सामाजिक समस्याओं को उजागर करें। हमें अपने आसपास के समस्याओं और उसके निराकरण की बातें करनी चाहिए। पत्रकारिता का मतलब यह नहीं है कि आप सिर्फ पत्रकार कहलाएं बल्कि आप एक सलाहकार बनें। खबरों के माध्यम से समाज और सरकार को एक सूत्र में बांधने का काम करना चाहिए।

श्री सिंह ने कहा कि पत्रकारिता में जरूरी नहीं है कि जो लोग देखना चाहें हम वह खबर चलाएं| खबरें वो चलानी चाहिए जो सामाजिक सरोकार से जुड़ी हो और उससे समाज को फायदा हो। वर्कशॉप के दौरान वेब पोर्टल के लिए एक एसोसिएशन 'वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया' का आधिकारिक रूप से गठन किया गया एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा भी की गयी है।

डब्ल्यूजेए (आई) के महासचिव अमित रंजन ने कहा कि देश भर में सदस्यता अभियान चला कर शीघ्र ही विभिन्न प्रदेशों में प्रांतीय इकाईयों और विभिन्न जिलों में जिला शाखाओं का गठन किया जाएगा। दूसरी ओर वेब मीडिया के हितों की रक्षा के लिए देश व्यापी आंदोलन की शुरुआत आज से ही शुरु की जा रही है। मार्च के में राजधानी पटना में एसोसिएशन का एक बड़ा सम्मेलन किया जाएगा जिसमें संघर्ष की रुपरेखा तय की जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान दिवंगत पत्रकार प्रतिबिंब अभिनव को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।


Create Account



Log In Your Account