PM मोदी की रैली में बम विस्‍फोट की धमकी किया वायरल

रिपोर्ट: सभार

 आगामी तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 'संकल्प रैली' को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। रैली की तैयारियों के बीच एक युवक ने वहां बम विस्‍फोट की धमकी वाट्सएप पर वायरल कर दी। युवक को पुलिस (एटीएस) ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान पटना के दरियापुर गोला निवासी उदय राय के रुप में हुई है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।चार दिनों पूर्व वाट्सएप ग्रुप पर एक मैसेज वायरल हुआ था कि गांधी मैदान आयोजित रैली में बम विस्फोट होगा। जिस ग्रुप पर यह मैसेज वायरल हुआ, उसके एक सदस्य ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद हड़कंप मच गया। मामले की छानबीन में एटीएस जुट गई। एटीएस ने मैसेज वायरल करने वाले उदय को उसके घर से दबोच लिया। उससे आइबी ने भी पूछताछ की।

विदित हो कि बीते लोकसभा चुनाव के पहले भी नरेंद्र मोदी की पटना में रैली के दौरान सीरियल बम विस्‍फोट हुए थे। पटना के गांधी मैदान में 27 अक्टूबर 2013 को नरेंद्र मोदी की 'हुंकार रैली' थी। वहां लाखों लोगों की भीड़ थी। रैली को लेकर बस स्‍टैंड व स्‍टेशन तथा सड़कों पर भी भीड़ थी। इसी दौरान पटना में जगह-जगह सीरियल धमाके हुए थे। पांच धमाके तो गांधी मैदान के आसपास ही हुए। रैली में नरेंद्र मोदी ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की थी।

उस घटना को देखते हुए पुलिस इस बार कोई चूक करने के मूड में नहीं थी। इसका परिणाम धमकी देने वाले युवक की गिरफ्तारी के रूप में समाने आया। पुलिस ने उससे कड़ी पूछताछ की। इस बीच गांधी मैदान की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।


Create Account



Log In Your Account