श्रीदेवी का पार्थिव शरीर शाम को चार्टर्ड फ्लाइट से भारत लाया जाएगा

रिपोर्ट: साभार

यह एक खराब सपने जैसा है , मैं इस समाचार पर विश्वास नहीं कर सकी. हम दोनों ने कई फिल्मों में साथ - साथ काम किया है. श्रीदेवी एक अद्भुत अभिनेत्री और मां थी. यह उनका सपना था कि उनकी बेटी भी पर्दे पर दिख सके : जया प्रदा 

#यह बड़ा ही दुखद न्यूज है. वह फिल्मों में वापस लौटी थीं. एक अभिनेत्री के रूप में वह फिल्मों को अपने दम पर हिट करवाने का काबलियत रखती थीं. श्रीदेवी सही मायनें में फिल्म इंडस्ट्री के लिए आइकॉन थी और उन्हें पूरे भारत के दर्शक प्यार करते थे : सुधीर मिश्रा , निर्देशक

#अमेरिकी दूतावास ने भी श्रेदवी के निधन पर जताया शोक 

#श्रीदेवी के देवर संजय कपूर ने कहा कि श्रीदेवी को इससे पहले दिल से जुड़ी बीमारी की कोई शिकायत नहीं थी.

#मुंबई एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के हवाले से ANI ने जानकारी दी है कि श्रीदेवी का पार्थिव शरीर आज शाम को चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए लाया जा सकता है. 

#श्रीदेवी के निधन पर शेखर सुमन ने कहा कि उनके जाने के बाद दिल का एक हिस्सा मर गया है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. 

#दुबई में श्रीदेवी के शव का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है जिसके बाद दुबई पुलिस की ओर से फरेंसिक जांच रिपोर्ट तैयार की जाएगी और फिर उनके पार्थिव शरीर को रविवार देर शाम तक मुंबई लाया जा सकेगा. श्रीदेवी की मौत हृदय गति रुकने के कारण हुई. लेकिन, दुबई के कानून के अनुसार किसी विदेशी नागरिक की अचानक मृत्यु होने पर जांच होती है और पोस्टमॉर्टम किया जाता है ताकि मौत की असल वजह का पता लगाया जा सके.

#श्रीदेवी के घर के बाहर मुंबई पुलिस बंदोबस्त में जुट चुकी है. खबर है कि मुंबई से एक विशेष प्लेन दुबई भेजा जाएगा और देर शाम तक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत लाया जा सकता है.

#सुपरस्टार कमल हासन ने श्रीदेवी के नि धन पर दुख जताया और यादें ताजा करते हुए कहा है कि उन्होंने श्रीदेवी को बचपन से बड़ा होते देखा. उन्होंने शानदार स्टारडम हासिल किया. उनका काम आज भी उन्हें झकझोर कर रख देता है. उनको मिस करूंगा. आपको बता दें कि कमल हासन ने श्रीदेवी के साथ फिल्म सदमा में काम किया था. 

#श्रीदेवी का अंतिम संस्कार मुंबई में किया जाएगा, उनके घर के बाहर सैंकड़ों की संख्या में फैंस जमा हो चुके हैं. उनका पार्थिव शरीर मुंबई लाया जा रहा है.

#श्रीदेवी के निधन पर सचिन तेंडुलकर ने कहा-मैं जैसा महसूस कर रहा हूं, उसे बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. हम उन्हें देखते हुए बड़े हुए हैं. यह स्वीकार करना मुश्किल है कि वह हमारे साथ नहीं हैं. उनके परिवार के लिए मैं संवेदना व्यक्त करता हूं. 

#श्रीदेवी के निधन पर आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा- अपनी अदाकारी के कौशल के साथ वह भारत को गर्व महसूस कराने वाली अभिनेत्री रहीं. 

#राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा-मूवी स्टार श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। उनके परिवार और करीबियों के लिए मेरी संवेदनाएं. 

#श्रीदेवी के निधन पर पीएम मोदी ने उनके काम को याद करते हुए, शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी है. 

#अभिनेता शत्रुघन सिन्हा ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा, 'श्री देवी सर्वगुण संपन्न अभिनेत्री थीं, अमिताभ बच्चन ने सही कहा है कि अचानक उनके जाने से घबराहट हो रही है. उनका व्यक्तित्व शाहनदार था. यकीन नहीं हो रहा कि श्रीदेवी हमारे साथ नहीं रहीं.'


मुंबई: बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री श्रीदेवी का बीती रात दुबई में निधन हो गया. जानकारी के अनुसार दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हुआ. श्रीदेवी के निधन की सूचना मिलते ही पूरा बॉलीवुड और उनके फैंस शोक में डूब चुके हैं. दुबई से भारत उनका पार्थिव शरीर लाया जा रहा है. घर के बाहर फैंस की भीड़ लगी हुई है.

श्रीदेवी की जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में हुआ था. उन्होंने बतौर बाल कलाकर अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद उन्होंने भारत की पहली महिला सुपरस्टार का सफर तय किया. श्रीदेवी ने फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर से विवाह किया था. श्रीदेवी और बोनी कपूर की दो बेटियां हैं. जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर.

श्रीदेवी के निधन पर गायक आदनान सामी ने दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि मेरे पास कोई शब्द नहीं है.

श्रीदेवी ने सोलहवां सावन से  बॉलीवुड में 1978 में कदम रखा, लेकिन उन्होंने वर्ष 1983 की फिल्म हिम्मतवाला से खूब सुर्खियां बटोरीं. श्रीदेवी की सदमा, नागिन,निगाहें, मिस्टर इन्डिया, चालबाज़, लम्हे, खुदा गावाह और जुदाई प्रमुख फ़िल्में हैं. श्रीदेवी को अब तक पांच फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा जा चुका है. 


Create Account



Log In Your Account