पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में 65 फीसदी जबकि नगालैंड में 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ दर्ज

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में 65 फीसदी जबकि नगालैंड में 70 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया| नगालैंड के अकुलूटो विधानसभा क्षेत्र में सत्तारूढ़ एनपीएफ और एनडीपीपी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए जबकि मेघालय में मतदान शांतिपूर्ण रहा। दोनों राज्यों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान हुआ। हालांकि नगालैंड के दुर्गम इलाकों में मतदान शाम तीन बजे ही खत्म हो गया। मेघायल में लगभग सौ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी की वजह से मतदान देरी से शुरू हुआ। 


गौरतलब है कि नागालैंड में 59 सीटों के लिए 227 उम्मीदवार जबकि मेघालय में इतनी ही सीटों के लिए 32 महिलाओं समेत 370 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। चुनाव आयोग ने इस बार दोनों ही राज्यों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में हुए इन विधानसभा चुनाव के नतीजे तीन मार्च को घोषित किए जाएंगे।


Create Account



Log In Your Account