ओडिशा उपचुनाव: 2019 से पहले भारतीय जनता पार्टी को ओडिशा में जबरदस्त झटका

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

गुजरात और हिमाचल चुनाव में जीत का डंका बजानेवाली भारतीय जनता पार्टी को ओडिशा में जबरदस्त झटका मिला है। बीजू जनता दल की उम्मीदवार रितु शाह ने 41 हजार वोटों से जीत दर्ज कर बीजेपी के उम्मीदवार अशोक पाणिग्रही और कांग्रेस उम्मीदवार प्रणय साहू को करारी मात दी है। 

गौरतलब है कि बीजेपुर में उपचुनाव कांग्रेस एमएलए सुबल साहू के निधन के बाद कराया गया, इस सीट पर उनकी पत्नी रीता साहू बीजू जनता दल से प्रत्याशी थीं जहाँ  बीजेपी, बीजेडी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर थी। इस जीत के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि 'बीजद पर भरोसा करने के लिए जनता का शुक्रिया। मुझे यकीन है कि हम 2019 के लोकसभा चुनाव में भी हम जबरदस्त जीत हासिल करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  ने 2019 लोकसभा चुनाव के तहत पार्टी का जनाधार मजबूत करने के लिए राज्य में कई रैलियां कर चुके हैं। वहीं बीजेदी पिछले 17 सालों से राज्य की सत्ता पर काबिज है। ऐसे में इस हार से बीजेपी की राह 2019 के लिए और मुश्किल हो गई है। 


Create Account



Log In Your Account